राष्ट्रीय

Osmania University : स्टैनफोर्ड और ऑक्सफोर्ड की तर्ज पर विकसित होगा उस्मानिया यूनिवर्सिटी, बनेगा वर्ल्डक्लास विश्वविद्यालय, बड़ा एलान

Osmania University : तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में स्थित उस्मानिया यूनिवर्सिटी एकबार फिर सुर्खियों में हैं। भारत की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में शुमार उस्मानिया यूनिवर्सिटी (Osmania University) का अब स्वरूप बदलेगा और इसे विश्वस्तरीय बनाने की घोषणा कर दी गई है, जिसके बाद यहां के छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

दरअसल, तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंथ रेड्डी ने सोमवार को ऐतिहासिक घोषणा की और एलान किया कि अब उस्मानिया यूनिवर्सिटी (Osmania University) को अब स्टैनफोर्ड और ऑक्सफोर्ड जैसी वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी के तौर पर विकसित किया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने करोड़ों रुपये के विकास फंड, दो नये हॉस्टल, डिजिटल लाइब्रेरी और शोध फेलोशिप योजनाओं की शुरुआत भी की।

Osmania University
Osmania University

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंथ रेड्डी ने यूनिवर्सिटी कैंपस में ही ‘धुंधुभि’ और ‘भीम’ नामक दो नये हॉस्टल का उद्घाटन किया। प्रत्येक हॉस्टल पर 39.5 करोड़ रुपये की लागत आयी है और दोनों में मिलकर 1,000 छात्रों के रहने की सुविधा उपलब्ध होगी। छात्रों ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया और इसे विश्वविद्यालय के लिए ऐतिहासिक पल बताया।

इसके साथ ही उस्मानिया यूनिवर्सिटी (Osmania University) में डिजिटल लाइब्रेरी रीडिंग रूम की आधारशिला रखी गई। इस सुविधा से छात्रों और शोधार्थियों को ई-लर्निंग, ऑनलाइन जर्नल्स और वर्चुअल रिसर्च टूल्स तक आसान पहुंच मिलेगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि यह डिजिटल सुविधा आने वाले वर्षों में उस्मानिया यूनिवर्सिटी (Osmania University) को शोध और अकादमिक उत्कृष्टता का केंद्र बनाएगी।

ये भी पढ़ें : Prashant Kishor : ‘राहुल गांधी की नहीं है कोई औकात’, PK का अबतक का सबसे तीखा वार, कहा : नहीं लेता कोई सीरियसली

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने एलान किया कि उस्मानिया यूनिवर्सिटी (Osmania University) के लिए 1000 करोड़ का विशेष फंड जारी किया जाएगा। इसका उपयोग विश्वविद्यालय के इन्फ्रास्ट्रक्चर, शोध केंद्र, छात्रवृत्ति योजनाओं और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग परियोजनाओं पर किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि आने वाले पांच वर्षों में विश्वविद्यालय को वैश्विक रैंकिंग में शीर्ष स्तर तक पहुंचाया जाएगा।

Osmania University
Osmania University

सरकार ने CM Research Fellowships की शुरुआत की है, जिससे मेधावी शोधार्थियों को आर्थिक सहयोग मिलेगा। इसके अलावा विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक छात्रों को भी विशेष छात्रवृत्ति दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका उद्देश्य उस्मानिया यूनिवर्सिटी (OU) को एक ग्लोबल रिसर्च हब में बदलना है ताकि यहां के छात्र और शोधकर्ता विश्व स्तर पर योगदान दे सकें।

गौरतलब है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंथ रेड्डी की ये यात्रा इसलिए खास है क्योंकि बीते 20 सालों में किसी भी मुख्यमंत्री ने उस्मानिया यूनिवर्सिटी का इसतरह से दौरा नहीं किया था। उन्होंने छात्रों से ये भी कहा कि वे दिसंबर में एकबार फिर आएंगे और बगैर किसी पुलिस सुरक्षा के छात्रों के साथ खुला संवाद करेंगे और उनकी हर समस्या को गंभीरता से सुनकर समाधान करेंगे।

Osmania University
Osmania University

विदित है कि अभी हाल में ही 84वें दीक्षांत समारोह में 1,261 शोधार्थियों को PhD डिग्री प्रदान की गई है। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी (Osmania University) के रिसर्चर्स ने हाल में ही ‘परगमांजरी’ नामक टेक्सटाइल डिजाइन तकनीक के लिए पेटेंट किया है, जो विश्वविद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धियां हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button