खेल

IND-NZ (3rd ONE DAY) : न्यूजीलैंड के खिलाफ 50 ओवर भी नहीं खेल पायी टीम इंडिया, ऐसे कैसे जीतेंगे वर्ल्ड कप

SPORTS DESK : क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे तीसरे वन-डे मुकाबले (3rd ODI (D/N), Christchurch) में भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने न्यूजीलैंड के सामने मात्र 220 रनों का लक्ष्य रखा है। बड़ी बात ये है कि इस मैच में टीम इंडिया 50 ओवर भी नहीं खेल पायी और 47.3 ओवर में ही 219 रनों पर ऑलआउट हो गई।

टीम इंडिया की घ’टिया बल्लेबाजी

क्राइस्टचर्च के इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को छोड़कर सभी बल्लेबाजों ने घटिया बल्लेबाजी की। श्रेयस अय्यर ने पिछले मुकाबले की तरह इस बार भी अच्छी बैटिंग की और 8 चौकों की मदद से 49 रनों की जुझारू पारी खेली। इसके साथ ही वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने निचले क्रम में आकर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर टीम इंडिया को 200 रनों के पार पहुंचाया।

एक्शन में श्रेयस अय्यर

पंत पर खड़े हुए स’वाल

टीम इंडिया की तरफ से कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 28, शुभमन गिल (Shubman Gill ) ने 13, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav ) ने 6, दीपक हुड्डा (Deepak Hooda ) ने 12, दीपक चाहर (Deepak Chahar ) ने 12, युजवेंद्र चहल ने 8 रनों की पारी खेली। वहीं, विकेटकीपर – बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एकबार फिर नाकाम रहे और मात्र 10 रनों की छोटी-सी पारी खेली। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के खराब शॉट सेलेक्शन पर एकबार फिर सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड की टीम इस वन-डे सीरीज (India tour of New Zealand) में 1-0 से आगे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button