खेल

IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान मैच को मिला सरकार का ग्रीन सिग्नल, छंट गये संशय के बादल

IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर है। एशिया कप 2025 में दोनों देशों के बीच होने वाले मुकाबले पर मंडराते संकट के बादल आखिरकार छंट गए हैं। भारत सरकार ने इस हाईवोल्टेज मैच (IND vs PAK) को मंजूरी दे दी है। अब 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे।

हाल ही में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों द्वारा पहलगाम में किए गए हमले के बाद दोनों देशों के रिश्ते बिगड़ गए थे। यहां तक युद्ध जैसी स्थिति पैदा हो गई थी। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि भारत इस टूर्नामेंट से हट सकता है लेकिन खेल मंत्रालय ने साफ कर दिया कि भारत-पाकिस्तान की बाइलैट्रल सीरीज नहीं होगी, मगर मल्टीनेशन टूर्नामेंट्स में मुकाबलों पर रोक नहीं लगेगी।

ये भी पढ़ें : एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान, इस ऑलराउंडर की हुई वापसी, इस धुरंधर बल्लेबाज की फिर हुई अनदेखी

IND vs PAK
IND vs PAK

नई नीति के अनुसार भारतीय टीमें पाकिस्तान की धरती पर नहीं खेलेंगी और न ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारत में किसी प्रतियोगिता में खेलने की अनुमति मिलेगी। यह नियम सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि दूसरे खेलों पर भी लागू होगा। हां, अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में दोनों देशों के खिलाड़ी आमने-सामने आते रहेंगे।

IND vs PAK
IND vs PAK

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button