EC On Tejashwi : ‘गौर से देख लें वोटर लिस्ट’, चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव के दावे की निकाल दी हवा

EC On Tejashwi : बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमा गई है। पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के दावे की चुनाव आयोग (EC On Tejashwi) ने हवा निकाल दी है। तेजस्वी यादव के इस दावे पर कि उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है लिहाजा अब वे चुनाव कैसे लड़ेंगे। तेजस्वी के इस दावे को चुनाव आयोग ने गलत करार दिया है।
आयोग ने खोल दी पोल (EC On Tejashwi)
इलेक्शन कमीशन ने तेजस्वी यादव के दावे पर कहा है कि ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में उनका नाम शामिल है। चुनाव आयोग ने मतदाता सूची का बकायदा प्रारूप भी जारी कर दिया है, जिसमें आरजेडी नेता तेजस्वी की फोटो के साथ उम्र, लिंग, पता, पिता का नाम और मकान संख्या भी दर्ज है।
ये भी पढ़ें : अगले 2 से 3 घंटे में इन 13 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने वज्रपात का भी जारी किया अलर्ट

गौरतलब है कि शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया था और कहा था कि उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि “अब बताइए, जब मेरा ही नाम लिस्ट में नहीं है तो मैं चुनाव कैसे लड़ूंगा?” विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया पूरी तरह अपारदर्शी रही है। उनका कहना था कि उन्होंने खुद गणना प्रपत्र भरकर जमा किया था, फिर भी उनका नाम काट दिया गया।
