Asia cup 2025 india squad : एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान, इस ऑलराउंडर की हुई वापसी, इस धुरंधर बल्लेबाज की फिर हुई अनदेखी

Asia cup 2025 india squad : अगले महीने सितंबर में होने वाले एशिया कप 2025 को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम का एलान (Asia cup 2025 india squad) कर दिया गया है। सूर्य कुमार यादव की कप्तानी वाली इस टीम में एकबार फिर शुभमन गिल की वापसी हुई है, वहीं श्रेयस अय्यर की फिर से अनदेखी की गई है। साथ ही केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को भी सेलेक्ट नहीं किया गया है।
Asia cup 2025 india squad में संजू भी शामिल
एशिया कप (Asia cup 2025 india squad) के लिए चुनी गई इस टीम में शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। वहीं, सलामी बल्लेबाज के तौर पर अभिषेक शर्मा का चयन किया गया है। इसके साथ ही विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर संजू सैमसन टीम में हैं। उनके साथ जितेश शर्मा का भी चयन किया गया है। तिलक वर्मा मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते दिखेंगे।

ये भी पढ़ें : ICC की वन-डे और टी-20 रैंकिंग जारी, टॉप पर भारत के ये बल्लेबाज, यहां देखें पूरी रैंकिंग
एशिया कप (Asia cup 2025 india squad) के लिए चुनी गई टीम में ऑलराउंडर की बात करें तो हार्दिक पांड्या के साथ शिवम दुबे को भी टीम में शामिल किया गया है। इसके साथ ही अक्षर पटेल और रिंकू सिंह भी टीम में शामिल हैं। वहीं, तेज गेंदबाजों की बात करें तो यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह के साथ अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव स्पिनर्स के तौर पर शामिल किए गये हैं।

टीम इसप्रकार है :
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह।