Mankirt Aulakh : अब इस सिंगर को मिली जान से मारने की धमकी, कहा : ‘तैयार हो जाओ, अब तेरा वक्त आ गया’

Mankirt Aulakh : एक और सिंगर को जान से मारने की धमकी मिली है। जी हां, पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख (Mankirt Aulakh) को एकबार फिर जान से मारने की धमकी (Singer receive death threat) मिली है। सिंगर को मिली इस धमकी के बाद उनके परिजन काफी परेशान हैं।
Mankirt Aulakh Singer receive death threat
बताया जा रहा है कि पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख को विदेशी नंबर से जान से मारने की धमकी कॉल के साथ-साथ व्हाट्सएप पर मिली है। फिलहाल इसकी जानकारी तुरंत पंजाब पुलिस को दे दी गई है, जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
ये भी पढें : जीजा-साली का घिनौना कांड, जिसे जानकर हर कोई है हैरान

कहा : ‘तैयार हो जाओ, अब तेरा वक्त आ गया’
व्हाट्सएप पर मिली धमकी में कहा गया है कि “तैयार हो जाओ, तुम्हारा समय आ गया है। चाहे तुम्हारे पत्नी हो या तुम्हारा बच्चा, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। हम तुम्हारा काम तमाम करेंगे। यह मत सोचो कि जिसने तुम्हें धमकी दी है, अगर तुम उसका मजाक बनाओगे तो उसे कैसा लगेगा। चलो बेटा, अब तुम्हारा क्या होगा।”
