Upendra Kushwaha : केन्द्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के चाणक्य अमित शाह से दिल्ली में हुई मुलाकात के बाद उपेन्द्र कुशवाहा के तेवर नरम पड़ गये हैं। इस बैठक के बाद महुआ सीट को लेकर हो रही किचकिच भी अब शांत हो गयी है क्योंकि ये सीट चिराग पासवान की पार्टी को मिल गई है।
Upendra Kushwaha : महुआ सीट को लेकर किचकिच खत्म!
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक इस सीट के बदले अब उपेन्द्र कुशवाहा को MLC की सीट दी जा रही है। साथ ही राज्यसभा सीट भी रिन्यू करने का ऑफर मिला है। हालांकि, ये कमिटमेंट पहले से ही तय था। कहा जा रहा है कि वैशाली की महुआ सीट पर चिराग पासवान का दलित-युवा वोट बैंक काफी मजबूत है लिहाजा ये सीट लोजपा (आर) के खाते में गई है।
ये भी पढ़ें : तारापुर में सम्राट चौधरी की सियासी घेराबंदी, प्रशांत किशोर ने एक डॉक्टर को उतारा मैदान में, दिया टिकट

45 मिनट तक चली बैठक
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से 45 मिनट चली बैठक के बाद उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि एनडीए में कुछ मुद्दों पर विचार जरूरी था। उन मुद्दों पर काफी विस्तार से चर्चा हुई है। बैठक काफी सकारात्मक रही और अब एनडीए में आगे किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।
