17 lakh loot : बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव बदस्तूर जारी है। राज्य में एकबार फिर लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। शनिवार को बेखौफ लुटेरों ने बंदूक की नोंक पर 17 लाख रुपये लूट लिए हैं और मौके से फरार हो गये हैं। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
17 lakh loot : माइक्रो फाइनेंस कर्मी से लूट
लूट की ये बड़ी वारदात मुजफ्फरपुर के कपरपुरा रेलवे गुमटी के पास न्यू फोर लेन रोड के लालू-राबड़ी मोड़ के पास हुई है, जहां माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एक कर्मी से रुपये भरा बैग लूट लिया गया है।

मोतीपुर की तरफ भागे लुटेरे
पीड़ित कर्मी की माने तो वह जमालाबाद और चांदनी चौक इलाके में कलेक्शन कर 17 लाख रुपये लेकर आगे वितरण के लिए जा रहा था, तभी ब्लैक कलर की बाइक पर सवार दो अपराधियों ने बंदूक की नोक पर 17 लाख रुपये लूट लिए। बाइक सवार अपराधियों ने हेलमेट लगा रखा था। वे दोनों मोतीपुर की तरफ फरार हो गये।

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस बड़ी लूट की वारदात की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों की शिनाख्त में जुट गई है।
