5th Doctor Connection in Delhi Blast : दिल्ली के लाल किला के पास हुए ब्लास्ट में पांचवें डॉक्टर का भी कनेक्शन सामने आ गया है। दिल्ली, फरीदाबाद के बाद अब लखनऊ में भी छापेमारी हो रही है, जहां एक और डॉक्टर का कनेक्शन सामने आया है।
5th Doctor Connection in Delhi Blast : लखनऊ में छापा
जानकारी के मुताबिक लखनऊ में एटीएस ने मड़ियांव के आईआईएम रोड में छापेमारी की है। उत्तर प्रदेश एटीएस (UPATS) की छापेमारी के बाद डॉ. परवेज़ अंसारी का सहारनपुर से संबंध सामने आया है। हालांकि, डॉ. परवेज के घर कोई मिला नहीं लेकिन परवेज़ अंसारी के घर से जो कार बरामद हुई है, वह सहारनपुर आरटीओ से रजिस्टर्ड है। यह खुलासा अहम है क्योंकि फरीदाबाद मॉड्यूल में गिरफ्तार किया गया दूसरा डॉक्टर आदिल भी सहारनपुर का ही रहने वाला है।

ये भी पढ़ें : ये भी पढ़ें : दिल्ली ब्लास्ट में ‘डॉक्टर्स कनेक्शन’!, इन हॉस्पिटल से जुड़े तार, देशभर में अलर्ट, यहां जानिए पूरा डिटेल
परवेज़ अंसारी की कार (UP11BD3563) पर इंटीग्रल यूनिवर्सिटी का Car Pass लगा हुआ मिला है। एटीएस इस बात की जांच कर रही है कि क्या परवेज़ और पहले से गिरफ्तार डॉ. आदिल के बीच कोई तालमेल था या नहीं।

सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली में भी एटीएस की रेड पड़ने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि फरीदाबाद मॉड्यूल में गिरफ्तार आदिल के करीबियों की खोजबीन में ये छापामारी हो रही है। आदिल के करीबियों से भी पूछताछ की जा रही है.सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर में कुछ युवकों से पूछताछ हो रही है।

