Police Mobile Number Change : बिहार में इस जिले की पुलिस के बदले मोबाइल नंबर, पुराने पर नहीं होगा संपर्क, नया फोन नंबर कर लें नोट

Police Mobile Number Change : 30 अगस्त के बाद अब स्थानीय लोग भोजपुर पुलिस विभाग के पुराने नंबर पर संपर्क नहीं साध सकेंगे क्योंकि पुलिस विभाग ने बड़ा फैसला लेते हुए सभी पुराने मोबाइल नंबर (BSNL और JIO) को स्थायी रूप से बंद कर दिया है। अब जिले के सभी पुलिस अफसरों और थानाध्यक्षों को नया एयरटेल नंबर उपलब्ध करा दिया गया है।
Police Mobile Number Change In Bhojpur
भोजपुर एसपी राज ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि नये नंबर अब जारी कर दिए गये हैं लिहाजा अब जिलेवासी नये नंबर्स को नोट कर लें ताकि जरूरत पड़ने पर वे अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में संपर्क साध सकें और नये नंबर पर ही अपनी समस्या अधिकारियों के साथ साझा कर सकें। पुराने नंबर अब पूरी तरह से निष्क्रिय कर दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें : Nitish Cabinet : चुनाव से पहले CM नीतीश का बिग मास्टरप्लान!, हफ्तेभर में दूसरी बार बुलाई कैबिनेट मीटिंग, बड़ा ऐलान संभव!
जानिए क्यों लिया गया इतना बड़ा फैसला
जानकारी के मुताबिक जिला पुलिस ने ये बड़ा फैसला इसलिए लिया है क्योंकि दूरदराज के थानों में नेटवर्क (Police Mobile Number Change) की समस्या प्राय: रहती है लिहाजा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ थानाध्यक्षों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। कई मर्तबा इमरजेंसी के हालत में थानाध्यक्ष और अफसरों के बीच संपर्क नहीं हो पाता था लिहाजा ये बड़ा फैसला लिया गया।


पुलिस विभाग की अपील
इस संबंध में जिला पुलिस विभाग की तरफ से लोगों से अपील की गई है कि अब वे किसी प्रकार की सूचना, शिकायत और आपातकालीन स्थिति में नये एयरटेल नंबर पर संपर्क (Police Mobile Number Change) करें ताकि समय पर जानकारी मिल सके और पुलिस विभाग कार्रवाई कर सके।