PK Attack on BJP : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने एकबार फिर भारतीय जनता पार्टी पर तीखा प्रहार किया है और कहा कि बीजेपी जनसुराज के प्रत्याशियों को तोड़ने में लगी है।
PK Attack on BJP : भाजपा पर सीधा हमला
मंगलवार को राजधानी पटना के शेखपुरा हाउस में प्रशांत किशोर मीडिया से मुखातिब हुए और बीजेपी पर गंभीर आरोप मढ़ दिया। उन्होंने दावा किया कि उनके उम्मीदवारों पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है और समझौते कराए जा रहे हैं।

“अचानक गायब हो गये प्रत्याशी”
प्रशांत किशोर ने दावा किया कि पिछले चार दिनों में तीन घोषित उम्मीदवार जो नॉमिनेशन के लिए गये थे, उन्हें रोक दिया गया और नामांकन की प्रक्रिया पूरी नहीं करने दी गई। उन्होंने कहा कि फर्स्ट फेज के आखिरी दिन दानापुर से जनसुराज के उम्मीदवार अखिलेश सिंह अचानक से गायब हो गये।
ये भी पढ़ें : CM नीतीश ने बीजेपी महिला प्रत्याशी को पहनाई माला, संजय झा ने रोका तो कहा – ई गजब आदमी है, देखें VIDEO

NDA प्रत्याशी पर लगाया गंभीर आरोप
यही नहीं, गोपालगंज और बक्सर के ब्रह्मपुर में पार्टी प्रत्याशियों ने आखिरी दिन अपने नामांकन वापस ले लिए। उन्होंने दो टूक अंदाज में कहा कि बक्सर के ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र से लोजपा (रामविलास) के बाहुबली नेता हुलास पाण्डेय चुनाव मैदान में हैं। उनकी छवि से सभी वाकिफ हैं। वहां से जनसुराज के प्रत्याशी डॉ. सत्यप्रकाश तिवारी हैं। पटना में बहुत बड़ा नेत्र अस्पताल चलाते हैं। उन्होंने वहां तीन दिनों तक सक्रियता से प्रचार किया लेकिन नामांकन वापस लेने के आखिरी दिन इन्होंने नामांकन वापस ले लिया।
धर्मेंद्र प्रधान पर साधा निशाना
इस दौरान प्रशांत किशोर ने एक तस्वीर भी दिखायी, जिसमें केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जनसुराज के उम्मीदवार डॉ. सत्यप्रकाश तिवारी से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया कि लोजपा (रामविलास) के बाहुबली नेता को बचाने के लिए जनसुराज के सभ्य प्रत्याशी की उम्मीदवारी को खत्म कराने के लिए जो ताकत लगा रहे हैं, उसे पूरा बिहार देख रहा है। ये समझने की जरूरत है कि जनसुराज के लोग भाग रहे हैं या फिर खुलेआम गुंडागर्दी की जा रही है।
