Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरे दमखम के साथ मैदान में उतर गई है लेकिन इस बीच उसके गढ़ में ही उसे विरोध का सामना करना पड़ रहा है। कायस्थ समाज ने ही पार्टी नेता को घेरकर अपनी भड़ास निकाली है।
Bihar Election 2025 : कायस्थ समाज ने बढ़ाई मुश्किल
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी ने पटना के कुम्हरार विधानसभा सीट पर पांच बार विधायक निर्वाचित होने वाले अरुण कुमार सिन्हा का टिकट काट कर इस मर्तबा संजय गुप्ता को टिकट दिया है, जिससे स्थानीय चित्रगुप्त समाज में नाराजगी है लिहाजा कायस्थ समाज ने बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा को घेर लिया और जमकर अपनी भड़ास निकाली।

जनसुराज प्रत्याशी के पक्ष में लगाए नारे
इस दौरान कायस्थ समाज के लोगों ने बीजेपी राष्ट्रीय मंत्री के सामने ही जनसुराज प्रत्याशी प्रो. केसी सिन्हा जिंदाबाद के नारे लगाए। भाजपा नेता की मनाही के बाद भी वे शांत नहीं हुए और नारे लगाते रहे। आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने इस सीट पर इंद्रदीप चंद्रवंशी को टिकट दिया।

निर्णायक भूमिका निभाता है चित्रगुप्त समाज
गौरतलब है कि कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र में चित्रगुप्त समाज के लोगों की अधिक संख्या है और ये निर्णायक भूमिका निभाते हैं। बीजेपी लगातार कई सालों से कायस्थ समाज के वोट बैंक को साधती रही है और विजय का पताका फहराती रही है लेकिन इस मर्तबा अरुण सिन्हा का टिकट कटने के बाद इस समाज में नाराजगी देखने को मिल रही है।
