HomeबिहारBihar Train News : रेल यात्रियों को बड़ी राहत, बिहार के इस...

Bihar Train News : रेल यात्रियों को बड़ी राहत, बिहार के इस स्टेशन से खुलेंगी ये 7 स्पेशल ट्रेनें, जानिए पूरा टाइम टेबल

Bihar Train News : दीपावली और लोकआस्था के महापर्व छठ की धूम खत्म हो गई लेकिन दूसरे प्रदेश जाने वाले यात्रियों की भीड़ कम होती नहीं दिख रही है। इन यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है और 7 स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है ताकि मुसाफिर अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकें।

Bihar Train News : चलेंगी ये 7 ट्रेनें

रेलवे ने जिन सात स्पेशल ट्रेन का एलान किया है, वो इसप्रकार हैं :

04457 भागलपुर–आनंद विहार स्पेशल : ये ट्रेन भागलपुर से शाम 6 बजे रवाना होगी, जो 30 नवंबर तक जमालपुर और किउल होकर रोजाना गुजरेगी। इसमें जनरल और स्लीपर कोच की व्यवस्था है।

04063 भागलपुर–दिल्ली स्पेशल : ये ट्रेन प्रत्येक बुधवार को दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर भागलपुर से रवाना होगी। यह ट्रेन 26 नवंबर तक जमालपुर और किउल होकर चलेगी। इसमें भी जनरल और स्लीपर कोच की व्यवस्था रहेगी।

Bihar Train News
Bihar Train News

03435 मालदा टाउन–आनंद विहार स्पेशल : यह ट्रेन 10 और 24 नवंबर को भागलपुर, जमालपुर, किउल होकर सोमवार सुबह 9:30 बजे मालदा टाउन से चलेगी। इस ट्रेन में जनरल, स्लीपर और एसी कोच की व्यवस्था होगी।

ये भी पढ़ें : Bihar Elections 2025 : पहले चरण की वोटिंग से पहले बीजेपी को लगा बड़ा झटका, इस बड़े नेता ने थामा आरजेडी का दामन

09452 भागलपुर–गांधीधाम स्पेशल : यह ट्रेन हर सोमवार की सुबह 5 बजे भागलपुर से चलेगी, जो मुंगेर होकर जाएगी। यह ट्रेन 10 नवंबर से 20 नवंबर के बीच प्रत्येक सोमवार को जाएगी। इसमें भी जनरल, स्लीपर और एसी कोच होंगे।

03417 मालदा टाउन–उधना स्पेशल : यह ट्रेन 8 नवंबर को भागलपुर, जमालपुर, किऊल होकर दोपहर 12:20 बजे मालदा टाउन से चलेगी। इसमें जनरल और स्लीपर कोच की व्यवस्था होगी।

Bihar Train News
Bihar Train News

03401 भागलपुर–लोकमान्य तिलक अनारक्षित स्पेशल : जमालपुर और किऊल होकर चलने वाली यह ट्रेन 7 नवंबर सुबह 5 बजे भागलपुर से चलेगी। इस ट्रेन के सभी कोच जनरल श्रेणी के ही होंगे।

03403 भागलपुर–एसएमबीवी बेंगलुरु अनारक्षित स्पेशल : इसके अलावा यह ट्रेन जमालपुर, किऊल, झाझा, आसनसोल, बर्द्धमान और भट्टानगर होकर 7 नवंबर सुबह 10:30 बजे भागलपुर से चलेगी। इस ट्रेन में जनरल कोच की सुविधा मिलेगी।

Bihar Train News
Bihar Train News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments