Homeखेलटीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, टी-20 सीरीज से बाहर हुए केएल...

टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, टी-20 सीरीज से बाहर हुए केएल राहुल और अक्षर पटेल, अब इन्हें मिला मौका

SPORTS NEWS : टीम इंडिया को एकबार फिर बड़ा झटका लगा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को झटका लगा है। टीम के उप-कप्तान केएल राहुल और स्पिनर अक्षर पटेल चोट की वजह से टी-20 सीरीज से बाहर हो गये हैं। बीसीसीआई ने आज इसकी जानकारी दी है।

केएल राहुल-अक्षर पटेल बाहर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि उप-कप्तान केएल राहुल को दूसरे वन-डे मैच में फील्डिंग के दौरान स्ट्रेन हैमस्ट्रिंग में दिक्कत हुई थी, जिसकी वजह से वह टी-20 सीरीज से बाहर हो गये हैं। वहीं, कोरोना से उबरने के बाद अक्षर पटेल ने ट्रेनिंग शुरू की है, ऐसे में उन्हें भी टी-20 सीरीज से बाहर कर दिया गया है।

दोनों ही प्लेयर्स अब बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट अकादमी में जाएंगे, जहां पर दोनों रिकवरी में जुटेंगे। अब केएल राहुल और अक्षर पटेल की जगह ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा को टीम-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है।

टी-20 सीरीज के लिए टीम इसप्रकार है :

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, ऋतुराज गायकवाड़ और दीपक हुड्डा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments