New party in Bihar : बिहार विधानसभा चुनाव खत्म हो चुका है लेकिन सियासी पारा अब भी गरम है। प्रदेश में जल्द ही एक और नई पार्टी की लॉचिंग हो सकती है और इसके लिए तैयारी भी शुरू हो गई है। अगले कुछ महीनों में ये एक नया आकार भी ले सकता है। बड़ी बात ये है कि इस पार्टी में महिलाओं के लिए खास जगह होगी।
New party in Bihar : बिहार में एक और नई पार्टी का होगा उदय
दरअसल, लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी की पूर्व महिला अध्यक्ष ऋतु जायसवाल ने एक नई पार्टी बनाने का एलान किया है। ऋतु जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट साझा किया है और लिखा है कि अगले कुछ महीनों में मैं बिहार के युवाओं से, खासकर महिलाओं से, संवाद करूंगी।
अगले कुछ महीनों में मैं बिहार के युवाओं से, खासकर महिलाओं से, संवाद करूँगी। इस संवाद के आधार पर मैं एक राजनीतिक पार्टी बनाने पर विचार करूंगी। एक ऐसी राजनीतिक पार्टी, जहां महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व मिले, जहां युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिले, जहां टिकटों की खरीद–फरोख्त न होती…
— Ritu Jaiswal (@activistritu) December 8, 2025
“महिलाओं और युवाओं के दम पर खड़ा होगा दल”
इसके साथ ही ऋतु जायसवाल ने लिखा है कि इस संवाद के आधार पर मैं एक राजनीतिक पार्टी बनाने पर विचार करूंगी। एक ऐसी राजनीतिक पार्टी, जहां महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व मिले, जहां युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिले, जहां टिकटों की खरीद–फरोख्त न होती हो और जहां परिवारवाद के लिए कोई जगह न हो। आपके सुझाव और आपकी आलोचना, दोनों का ही स्वागत रहेगा।

इशारों में लालू प्रसाद पर प्रहार
ऋतु जायसवाल ने अपने इस ट्वीट के जरिए इशारों ही इशारों में लालू प्रसाद पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। गौरतलब है कि इस मर्तबा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में आरजेडी ने ऋतु जायसवाल को परिहार विधानसभा सीट से टिकट नहीं दिया था, जिसके बाद बागी रुख अख्तियार करते हुए ऋतु जायसवाल ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था। हालांकि, उन्हें हार का सामना करना पड़ा और वे दूसरे नंबर पर रही थीं। इस सीट पर बीजेपी की गायित्री देवी ने 82 हजार 644 वोट हासिल कर विजयी हुई थीं।
New party in Bihar
