HomeबिहारNew party in Bihar : बिहार में बनेगी एक और नई पार्टी,...

New party in Bihar : बिहार में बनेगी एक और नई पार्टी, महिलाओं और युवाओं के दम पर खड़ा होगा नया दल, मंथन तेज

New party in Bihar : बिहार विधानसभा चुनाव खत्म हो चुका है लेकिन सियासी पारा अब भी गरम है। प्रदेश में जल्द ही एक और नई पार्टी की लॉचिंग हो सकती है और इसके लिए तैयारी भी शुरू हो गई है। अगले कुछ महीनों में ये एक नया आकार भी ले सकता है। बड़ी बात ये है कि इस पार्टी में महिलाओं के लिए खास जगह होगी।

New party in Bihar : बिहार में एक और नई पार्टी का होगा उदय

दरअसल, लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी की पूर्व महिला अध्यक्ष ऋतु जायसवाल ने एक नई पार्टी बनाने का एलान किया है। ऋतु जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट साझा किया है और लिखा है कि अगले कुछ महीनों में मैं बिहार के युवाओं से, खासकर महिलाओं से, संवाद करूंगी।

“महिलाओं और युवाओं के दम पर खड़ा होगा दल”

इसके साथ ही ऋतु जायसवाल ने लिखा है कि इस संवाद के आधार पर मैं एक राजनीतिक पार्टी बनाने पर विचार करूंगी। एक ऐसी राजनीतिक पार्टी, जहां महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व मिले, जहां युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिले, जहां टिकटों की खरीद–फरोख्त न होती हो और जहां परिवारवाद के लिए कोई जगह न हो। आपके सुझाव और आपकी आलोचना, दोनों का ही स्वागत रहेगा।

ये भी पढ़ें :  पटना में बना रहे हैं नया घर तो माननी होगी ये शर्त, वरना अटकेगा नक्शा, नगर निगम का बड़ा फैसला

New party in Bihar
New party in Bihar

इशारों में लालू प्रसाद पर प्रहार

ऋतु जायसवाल ने अपने इस ट्वीट के जरिए इशारों ही इशारों में लालू प्रसाद पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। गौरतलब है कि इस मर्तबा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में आरजेडी ने ऋतु जायसवाल को परिहार विधानसभा सीट से टिकट नहीं दिया था, जिसके बाद बागी रुख अख्तियार करते हुए ऋतु जायसवाल ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था। हालांकि, उन्हें हार का सामना करना पड़ा और वे दूसरे नंबर पर रही थीं। इस सीट पर बीजेपी की गायित्री देवी ने 82 हजार 644 वोट हासिल कर विजयी हुई थीं।New party in Bihar

New party in Bihar

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments