BIHAR में बेलगाम रफ्तार का क’हर, भी’षण सड़क हा’दसे में 3 की द’र्दनाक मौ’त

NALANDA : बिहार में एकबार फिर बे’लगाम रफ्तार का क’हर देखने को मिला है, जिसमें तीन लोगों की द’र्दनाक मौ’त हो गई है। इस घटना के बाद ना’राज लोगों ने जमकर ब’वाल म’चाया है और सड़क जाम कर दिया है।
बे’लगाम रफ्तार का क’हर
ये घटना नालंदा के रहुई थाना क्षेत्र के काजीचक की है। बताया जा रहा है कि तीन युवक बिंद थाना क्षेत्र के डियावां गांव से बारात में शामिल होकर घर की ओर चंडी थाना क्षेत्र के प्राणचक गांव लौट रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक तरबूज लदे ट्रक ने बाइक सवार युवकों को रौं’द दिया, जिससे तीनों युवकों की मौके पर ही मौ’त हो गई। मृ’तक राजू, बंटी और रवि तीनों चचेरे भाई थे।
आक्रो’शितों का हं’गामा
बताया जाता है कि ट’क्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परख’च्चे उड़ गये। वहीं, इस हा’दसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरा’र हो गया है। घटना के बाद आक्रो’शित ग्रामीणों और परिजनों ने सड़क जाम कर दिया, जिसके बाद दोनों ओर से सड़कों पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई।
हालांकि बाद में सूचना मिलने के बाद रहुई थाना पुलिस घ’टनास्थ’ल पर पहुंची और आ’क्रोशित ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की ताकि राहगीरों को जाम से निजात मिल सके। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ दं’डना’त्मक का’र्रवाई का आश्वासन दिया है। साथ ही पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिया जाने की बात कही है।