Homeक्राइमफुलवारीशरीफ मामले में एक्शन में पटना पुलिस, अबतक 5 गि'रफ्तार, जांच तेज

फुलवारीशरीफ मामले में एक्शन में पटना पुलिस, अबतक 5 गि’रफ्तार, जांच तेज

PATNA : पटना से इस वक्त एक और बड़ी खबर आ रही है कि फुलवारीशरीफ मामले में अब कुछ और लोगों की गि’रफ्तारी हुई है। सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि इस पूरे मामले में अबतक 5 लोगों की गि’रफ्तारी हो चुकी है।

अबतक 5 गि’रफ्तार

पटना के फुलवारीशरीफ से च’रमपं’थी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी PFI से संबंधों के आरोप में अतहर परवेज और जलालुद्दीन की गि’रफ्तारी हो गई थी लेकिन खबरों के मुताबिक अब शमीम अख्तर, शब्बीर मलिक और ताहिर अहमद को गि’रफ्तार कर लिया गया है।

गि’रफ्तार एजेंटों के खिलाफ जो FIR दर्ज की गई है, उससे कई खुलासे हुए हैं। इनका पहले टारगेट नूपुर शर्मा और उनके समर्थक थे। ये लोग इ’स्‍लाम वि’रोधियों से ब’दला लेने के मंशे से ये खेल रच रहे थे। खुलासे के बाद पुलिस ने जांच तेज़ कर दी है।

जांच एजेंसियां सतर्क

राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी ने गुरुवार को भी फुलवारीशरीफ में छा’पा मारकर एक सं’दिग्‍ध को हि’रासत में लिया था। इससे पहले पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के दो सदस्यों को द’बोचा गया था, जिनकी पहचान मोहम्‍मद जलालुद्दीन और अतहर परवेज के रूप में हुई।

इन आ’तंकियों का एकमात्र लक्ष्य इ’स्लाम वि’रोधियों से बदला लेना था। इसी मकसद से एसडीपीआई और पीएफआई की आड़ में गुप्त जि’हादी दस्ता तैयार करने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा था। भारत के युवाओं को ये लोग अपनी बातों में फंसाकर उन्‍हें जि’हादी द’स्‍ते से जोड़ने की कोशिश कर रहे थे। गि’रफ्तार जलालुद्दीन और अतहर के पास से बरामद सामान से साफ़ हो गया है कि संगठन 2047 तक भारत को इ’स्लामिक राष्ट्र बनाने का टारगेट लेकर चल रहा था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments