Homeझारखण्डरांची को द'हला'ने की सा'जिश नाकाम, गु'प्त सूचना पर पुलिस ने की...

रांची को द’हला’ने की सा’जिश नाकाम, गु’प्त सूचना पर पुलिस ने की बड़ी का’र्रवाई, बची कई लोगों की जा’न

RANCHI (Jharkhand News) : झारखण्ड की राजधानी रांची से बड़ी खबर आ रही है, जहां रांची को द’हलाने की सा’जिश को सुरक्षाबलों ने ना’काम कर दिया है। दरअसल, रांची के सुखदेव नगर क्षेत्र के पुनदाग ओपी इलाके में ब’म मिलने की खबर के बाद स’नस’नी फैल गई। इस खबर के बाद स्थानीय लोगों में द’हशत व्याप्त हो गया था।

द’हलने से बची रांची

हालांकि ब’म की सूचना मिलते ही हटिया डीएसपी पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और हार्डवेयर की दुकान में छा’पेमा’री कर ब’म को ब’रामद कर लिया और फिर सफलतापूर्वक डि’फ्यूज कर दिया गया। बताया जा रहा है कि गु’प्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह सफलता पायी है।

पिछले हफ्ते भी ब’म हुआ था ब’रामद

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही सुखदेव नगर इलाके से एक ब’म ब’रामद किया गया था। इसके साथ ही एक पि’स्टल और कई का’रतूस भी ब’रामद किए गये थे। उस वक्त भी ब’म को ब’रामद कर डि’फ्यूज किया गया था, जिसके बाद पुलिस ने छा’पेमारी करते हुए 5 अ’पराधि’यों को ध’र-द’बोचा था। गि’रफ्तार ब’दमाशों के पास से ह’थियार भी ब’रामद किए गये थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments