Homeझारखण्डबड़ी खबर : गंगा में डूबा मालवाहक जहाज, गहरे पानी में समाए...

बड़ी खबर : गंगा में डूबा मालवाहक जहाज, गहरे पानी में समाए कई हाइवा, कई के डूबने की आशं’का, मचा ह’ड़कं’प

SAHIBGANJ : एकबार फिर भी’षण हा’दसा हुआ है। अंतर्राज्यीय फेरी सेवा घाट साहिबगंज और कटिहार के मनिहारी के बीच चलने वाला मालवाहक जहाज डूबने के बाद से इलाके में ह’ड़कं’प मच गया है। बताया जा रहा है कि इस जहाज के गंगा में पलट जाने से आधा दर्जन से अधिक पत्थर और चिप्स लदा हाइवा गंगा में समा गया है। इस हादसे में कई लोगों के डूबने की आशं’का जतायी जा रही है।

कई लोगों के म’रने की आशं’का

कहा जा रहा है कि वाहनों पर सवार ड्राइवर और खलासी डूब गये हैं। फिलहाल मुफस्सिल थाना पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि ये हादसा गुरुवार की रात करीब 12 और 1 बजे की बीच हुआ है।

दित है कि ये बहुत बड़ी घटना है क्योंकि रात में मालवाहक जहाज चलाना गैरक़ानूनी है। बताया जा रहा है कि गरम घाट से रात को मालवाहक जहाज ओवरलोडेड ट्रक को लेकर मनिहारी के लिए रवाना हुई थी। बीच गंगा में तेज हवा के झोंके से जहाज डगमगाने लगी। देखते-देखते 17 ट्रक में 9 ट्रक बीच गंगा में समा गया। कई लोगों के डूबने की आशंका जतायी जा रही है। फिलहाल लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। NDRF की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments