Bihar Heavy Rain alert : बिहार के इन 16 जिलों में बारिश और वज्रपात की चेतावनी, अगले 2 से 3 घंटों के लिए अलर्ट, रहें सतर्क
bihar heavy rain alert : IMD ने 16 जिलों में भारी बारिश, तेज हवा और वज्रपात की चेतावनी जारी की। अगले 2-3 घंटे सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील।

Bihar Heavy Rain alert : बिहार में मौसम को लेकर एकबार फिर अलर्ट (Bihar Heavy Rain alert) जारी किया गया है। मौसम विभाग की माने तो अगले 2 से 3 घंटे में बिहार के 16 से अधिक जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग (Bihar Heavy Rain alert) के मुताबिक इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चलेगी।
Bihar Heavy Rain alert
मौसम विभाग की माने तो अगले दो से तीन घंटे में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, रोहतास, औरंगाबाद, नालंदा, दरभंगा, गोपालगंज, सीवान, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, सारण, बेगूसराय और मुंगेर जिले के कुछ भागों में बारिश होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें : अनंत सिंह के खटाल में पहुंचे CM के करीबी मंत्री, बाहुबली ने मजाकिया अंदाज में कही ये बात


मौसम विभाग ने दी हिदायत
इस दौरान इन इलाकों में मेघ-गर्जन के साथ-साथ वज्रपात होने की प्रबल आशंका है। मौसम विभाग ने बिगड़ते मौसम को देखते हुए लोगों से खुले मैदान में नहीं जाने की हिदायत दी है और कहा है कि वे सतर्क और सावधान रहें। बारिश के दौरान किसी पक्के मकान की शरण लें और ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूरी बनाकर रहें। इस दौरान किसान अपने खेतों में न जाएं।