बिहार के 4 ह’थिया’र त’स्कर यूपी से गि’रफ्तार, एक्शन में ATS, खं’गाला जा रहा है पूरा नेटवर्क

BUXAR : यूपी ATS ने बड़ी का’र्रवाई करते हुए अ’वैध अ’सलहों की त’स्करी (Arms Smugglers) करने वाले गि’रोह का खुलासा किया है और 4 लोगों को ध’र-द’बोचा है। बताया जा रहा है कि ये सभी 4 त’स्कर बिहार के हैं और इनमें से 2 बक्सर (Buxar arms smuggler arrested) जिले के बताए जा रहे हैं।
बक्सर के 2 त’स्कर गि’रफ्तार
गि’रफ्तार किए गये अ’भियुक्तों के नाम दिनेश कुमार, रितेश पाण्डेय, अंकित कुमार और सत्यम कुमार है। इनमें से दिनेश कुमार और रितेश पाण्डेय बक्सर के बताए जा रहे है। इन त’स्करों से बक्सर पुलिस (Buxar Police) ने भी पूछताछ की है।
ये भी पढ़ें : BIHAR में कोरोना की चौथी लहर को लेकर अलर्ट, सामने खड़ी है दोहरी चुनौती, एक्शन में सरकार
बक्सर जिले के ह’थियार त’स्करों (Arms Smugglers arrest) के प’कड़े जाने पर SP नीरज कुमार सिंह ने बताया कि बक्सर पुलिस (Buxar Police) की एक टीम ने त’स्करों से पूछताछ की है। बक्सर जिले में ह’थियार त’स्करी के रै’केट से जुड़ी अहम जानकारियां मिली हैं। पूछताछ से जो इनपुट मिले हैं, उसके आधार पर ह’थियार त’स्करी के इस नेटवर्क में शामिल अन्य सदस्यों की गि’रफ्तारी के लिए आगे की का’र्रवाई की जा रही है। इन अ’पराधि’यों के इतिहास को भी खं’गाला जा रहा है।
ये भी पढ़ें : बिहार में लोहार जाति को लगा बड़ा झटका, ST की सुविधा से हुए बाहर, सरकार ने जारी की अधिसूचना
खं’गाला जा रहा है पूरा नेटवर्क
बताया जा रहा है कि इन ह’थियार त’स्करों के पास से कई अ’सलहे ब’रामद किए गये हैं। गि’रफ्तार त’स्करों ने स्वीकार किया है कि वे मध्यप्रदेश से अ’वैध अ’सलहे लाकर दिल्ली NCR और देश के दूसरे राज्यों में सप्लाई करते थे।
गौरतलब है कि हापुड़ के थाना देहात पुलिस और ATS नोएडा की टीम ने बिहार के अंकित कुमार और सत्यम कुमार को गि’रफ्तार (2 smugglers arrested in Hapur ) किया है। दोनों आ’रोपी फिलहाल दिल्ली की जेजे कॉलोनी में रहते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से दो अवैध पि’स्टल और दो मोबाइल फोन भी ब’रामद किए हैं।
ये भी पढ़ें : झारखण्ड के धनबाद में हुआ बड़ा हादसा, अवैध कोयला खदान धंसी, 12 से अधिक लोगों के दबने की आशंका
ATS वाराणसी यूनिट द्वारा 19 अप्रैल को दो आ’रोपी दिनेश कुमार और रितेश पाण्डेय को दिल्ली से गि’रफ्तार किया गया था, जिनके पास से अ’वैध ह’थिया’र और नकदी ब’रामद हुआ था। इन आ’रोपियों की सूचना पर नोएडा ATS और थाना हापुड़ देहात पुलिस ने इन दोनों आ’रोपियों सत्यम कुमार व अंकित कुमार को गि’रफ्तार किया है. थाना देहात पर दोनों आ’रोपियों के खि’लाफ मु’कदमा द’र्ज किया गया है। इन लोगों से पूछताछ के आधार पर फिलहाल पूरे नेटवर्क को खं’गाला जा रहा है।