Homeक्राइमबिहार में दिनदहाड़े मर्डर, बेखौफ अपराधियों ने युवक को गोलियों से भूना,...

बिहार में दिनदहाड़े मर्डर, बेखौफ अपराधियों ने युवक को गोलियों से भूना, इलाके में मची सनसनी

MOTIHARI : बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव बदस्तूर जारी है। पूर्वी चंपारण के ढाका में बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े मर्डर (Murder in Motihari) कर पुलिस को खुली चुनौती दी है। बेलगाम बदमाशों ने भीड़भाड़ वाले इलाके में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी है।

बेखौफ अपराधियों का तांडव

बेखौफ अपराधियों ने ढाका रजिस्ट्री ऑफिस के पास इस वारदात को अंजाम दिया है। मृतक की शिनाख्त कुंडवा चैनपुर के गोरगावा गांव के वरुण कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि रजिस्ट्री ऑफिस के सामने बाइक सवार अपराधियों ने युवक के सिर में गोली मार दी, जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

फिलहाल इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं, स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मौके से पुलिस ने 5 खोखा भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि मृतक वरुण का भी आपराधिक इतिहास रहा है।

आरोपियों की धर-पकड़ में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है। पुलिस ने सारे रास्तों में नाकाबंदी कर आरोपियों की धर-पकड़ में जुट गई है। हालांकि अबतक घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।

वहीं, इस पूरे मामले पर पीड़ित परिजनों का कहना है कि सुबह ही वरुण घर से निकला था और दवा लाने के लिए डॉक्टर का पर्चा भी ले गया था लेकिन अचानक से वारदात हो गई। फिलहाल परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments