BJP Neta per Hamla : बिहार में एकबार फिर बीजेपी नेता पर बेखौफ अपराधियों ने हमला किया है और गोली मार दी है। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। गोली चलने की आवाज सुनकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
BJP Neta per Hamla : बीजेपी नेता को मारी गोली
बेखौफ बदमाशों ने मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र में इस वारदात को अंजाम दिया है, जहां कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक सह पूर्व मंत्री केदार गुप्ता के पीए विनोद दास पर अपराधियों ने जानलेवा हमला किया और गोली मार दी। इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों के साथ-साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनका इलाज जारी है।

ओवरटेक कर बदमाशों ने मारी गोली
बताया जा रहा है कि ये घटना उस वक्त हुई, जब ने एक शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक किया और अचानक फायरिंग कर दी। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

गौरतलब है कि पीड़ित विनोद दास ने साल 2021 में अमरक पंचायत से मुखिया का चुनाव लड़ा था लेकिन हार का सामना करना पड़ा था। इसके साथ ही वे भाजपा मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। फिलहाल वे कुढ़नी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक केदार गुप्ता के पीए के रूप में काम कर रहे हैं।
