Anant Singh : अनंत सिंह के खटाल में पहुंचे CM के करीबी मंत्री, बाहुबली ने मजाकिया अंदाज में कही ये बात
अनंत सिंह (Anant Singh) ने अशोक चौधरी (Ashok Chaudhary) को अपने खटाल में ले जाकर लाखों की कीमत की भैंसें दिखाईं और मजाकिया अंदाज में कहा ...

Anant Singh : बिहार के सीएम नीतीश कुमार के करीबी मंत्री और JDU नेता अशोक चौधरी (Ashok Chaudhary) मंगलवार को बाहुबली और मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) से मिलने उनके आवास पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक मुलाकात में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर चर्चा हुई।
Anant Singh ने मंत्री अशोक चौधरी को दिखाई भैंस
मुलाकात के बाद अनंत सिंह (Anant Singh) ने अशोक चौधरी (Ashok Chaudhary) को अपने खटाल में ले जाकर लाखों की कीमत की भैंसें दिखाईं और मजाकिया अंदाज में कहा कि “आइए, इसका बच्चा भी दिखाते हैं।” इस दौरान अनंत सिंह ने वहां खड़ी एक भैंस की ओर इशारा करते हुए मुस्कुराकर उसकी नस्ल बताई। वहीं, अशोक चौधरी ने भी अपना अनुभव शेयर किया। इस दौरान दोनों के बीच हंसी-मजाक का दौर चला और माहौल हल्का-फुल्का दिखा।

ये भी पढ़ें : Gold Price Today : सोने की कीमत में बड़ी गिरावट, ट्रंप के इस एलान से बाजार में हलचल, गोल्ड खरीदने का है ये सही वक्त?
जेल से बाहर आने के बाद अनंत सिंह पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वह JDU से चुनाव लड़ेंगे। राखी के दिन उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से सीएम हाउस में मुलाकात की थी। इसके अगले दिन उन्होंने केंद्रीय मंत्री ललन सिंह (Lalan Singh) से भी मुलाकात की थी।
Anant Singh के बारे में बोले मंत्री अशोक चौधरी
इस मुलाकात के बाद मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) ने कहा कि अनंत सिंह (Anant Singh) हमारे पुराने परिचित हैं। 1990 के चुनाव में मैं उनके पास समर्थन मांगने गया था। वे जहां से भी चुनाव लड़ेंगे, जीतेंगे। अगर वे मोकामा से खड़े हुए तो बिना मेहनत JDU जीत जाएगी।”

उन्होंने आगे कहा कि “टिकट बांटना नीतीश जी और ललन बाबू का काम है। अनंत सिंह ने दोनों के सामने अपनी बात रखी है। अगर JDU ने उन्हें कैंडिडेट बनाया तो जीत पक्की है।” गौरतलब है कि मोकामा सीट पर अनंत सिंह की पकड़ मजबूत मानी जाती है। उनके जेडीयू से चुनाव लड़ने की संभावना से पार्टी को बिना ज्यादा मेहनत के जीत का भरोसा है।