BJP Second candidates list release : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। इस लिस्ट में बीजेपी ने 12 प्रत्याशियों के नाम का एलान किया है।
BJP Second candidates list release
सूची के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी ने बक्सर विधानसभा सीट पर 150 से अधिक एनकाउंटर करने वाले पूर्व आईपीएस ऑफिसर आनंद मिश्र को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, लोकगायिका 25 वर्षीय मैथिली ठाकुर को भी अलीनगर सीट से चुनावी अखाड़े में उतारा है। वहीं, हायाघाट से रामचंद्र प्रसाद, मुजफ्फरपुर से रंजन कुमार, गोपालगंज से सुभाष सिंह को प्रत्याशी बनाया है।

वहीं, बनियापुर से केदार नाथ सिंह, छपरा से छोटी कुमारी, सोनपुर से विनय कुमार सिंह, रोसड़ा से वीरेन्द्र कुमार, बाढ़ से सियाराम सिंह, अगिआंव (अजा) से महेश पासवान, शाहपुर से राकेश ओझा और बक्सर से पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा को प्रत्याशी बनाया गया है।
ये भी पढ़ें : चिराग पासवान की पार्टी ने प्रत्याशियों के नाम का किया एलान, यहां देखें पूरी लिस्ट

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर मशहूर हैं आनंद मिश्रा
गौरतलब है कि बक्सर प्रत्याशी आनंद मिश्रा असम कैडर के 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे हैं और पुलिस सेवा के दौरान 150 से अधिक एनकाउंटर ऑपरेशन में शामिल रहे। उन्हें ‘एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर जाना जाता है।
