Blast in Pakistan : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद स्थित हाईकोर्ट के पास जोरदार ब्लास्ट हुआ है। इस घटना में 12 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 20 से अधिक लोग जख्मी है।
Blast in Pakistan : 5 की मौत
बताया जा रहा है कि इस्लामाबाद के जी-11 सेक्टर स्थित न्यायिक परिसर में शक्तिशाली सिलेंडर विस्फोट हुआ। इस घटना के बाद हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है। ब्लास्ट उस वक्त हुआ, जब कोर्ट परिसर में भारी भीड़ थी। इस ब्लास्ट में कई वकील और लोग जख्मी हुए हैं।

ये भी पढ़ें : Delhi Blast : दिल्ली ब्लास्ट केस में एक और डॉक्टर हिरासत में, दो दिन पहले हुई थी शादी
शुरुआती जांच में पता चला है कि ये ब्लास्ट कोर्ट परिसर के पार्किंग एरिया में खड़ी एक कार में हुआ है। इस विस्फोट के बाद कार में आग लग गई और पूरे इलाके में धुआं फैल गया। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई है।

