BLO Salary Increased : चुनाव आयोग ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में जुटे बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) और अन्य चुनावकर्मियों (BLO Salary Increased) के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। आयोग ने उनके मानदेय में उल्लेखनीय वृद्धि की है, जिससे निचले स्तर पर कार्यरत चुनावकर्मियों का मनोबल भी बढ़ेगा। अब बीएलओ को उनके कार्य के लिए पहले की तुलना में दोगुना पारिश्रमिक मिलेगा।
चुनाव आयोग का बड़ा फैसला (BLO Salary Increased)
बीएलओ का मासिक मानदेय 6,000 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये कर दिया गया है। पुनरीक्षण कार्य के लिए अतिरिक्त भुगतान भी 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,000 रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा बीएलओ सुपरवाइजर को अब 12,000 रुपये की जगह 18,000 रुपये मिलेंगे। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) को 30,000 रुपये और सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (एईआरओ) को 25,000 रुपये का भुगतान किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : Transfer in Bihar : बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी, देखें पूरी लिस्ट

चुनाव आयोग के अनुसार मतदाता सूची तैयार करने में यह पूरी मशीनरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ कार्य करती है इसलिए लगभग 9 साल बाद (पिछली बार 2015 में) इनका मानदेय संशोधित किया गया है। आयोग का मानना है कि उचित सम्मान और पारिश्रमिक से चुनावकर्मियों का उत्साह और कार्यकुशलता दोनों बढ़ेगी।

