Coolie : ‘कुली’ को मिला A सर्टिफिकेट, रजनीकांत और आमिर खान की एक्शन फिल्म इस दिन होगी रिलीज

coolie : सुपरस्टार रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कुली’ (coolie) का ट्रेलर रिलीज होने वाला है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है। लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रजनीकांत का जबरदस्त एक्शन और आमिर खान का सरप्राइज कैमियो ट्रेलर की सबसे बड़ी हाइलाइट बनने वाला है।
रजनीकांत की coolie को मिला A सर्टिफिकेट
फिल्म को CBFC से ‘A’ सर्टिफिकेट मिलने के बाद यह चर्चा में है क्योंकि रजनीकांत की फिल्मों का बड़ा दर्शक वर्ग फैमिली ऑडियंस है, ऐसे में कई दर्शक बच्चों के साथ इसे न देख पाने को लेकर निराश हैं। हालांकि, ट्रेलर की रफ्तार और फिल्म की भव्यता ने इस चिंता को भी पीछे छोड़ दिया है।
ये भी पढ़ें : Son of Sardaar 2 : पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना चला ‘सन ऑफ सरदार’ अजय देवगन का जादू? चौंका सकते हैं आंकड़े

जानिए ट्रेलर कब होगा लॉन्च
2 अगस्त यानी आज चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में शाम 7 बजे प्री-रिलीज इवेंट होगा, जिसकी जानकारी मेकर्स ने दी है। फिल्म के इस ट्रेलर इवेंट में रजनीकांत के अलावा फिल्म की स्टार कास्ट भी शामिल होगी। फिल्म के डायलॉग, बीजीएम और विजुअल इफेक्ट्स ने यह साबित कर दिया कि ‘कुली’ (coolie) सिर्फ एक फिल्म नहीं, एक मेगा एक्शन फेस्ट है।

बड़े-बड़े स्टारकास्ट से सजी है ‘कुली’
फिल्म में आमिर खान, नागार्जुन, श्रुति हासन, सत्यराज और सौबिन शाहीर जैसे सितारे नजर आएंगे, वहीं म्यूजिक अनिरुद्ध का है, जो पहले ही हिट हो चुका है। पूजा हेगड़े के साथ सौबिन का डांस भी ट्रेंड में बना हुआ है।
रजनीकांत की आखिरी ब्लॉकबस्टर ‘जेलर’ के बाद जहां ‘लाल सलाम’ और ‘वेट्टैयन’ उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं, वहीं ‘कुली’ से एक बार फिर मेगा हिट की उम्मीद की जा रही है। यह फिल्म 14 अगस्त को दुनियाभर में रिलीज होगी।