Delhi Blast Live Updates : दिल्ली के लालकिला पर हुए जोरदार धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़ गई है। इस घटना में अबतक कुल 9 लोगों की मौत हुई है, वहीं 24 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। इनमें से कई लोग झुलसे भी हैं।
Delhi Blast Live Updates : बढ़ी मरने वालों की संख्या
दिल्ली ब्लास्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियां लगातार जांच कर रही है। लालकिला धमाके के बाद बड़ा सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया गया है। वहीं, सुबह 11 बजे कर्तव्य भवन में गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हाईलेवल मीटिंग बुलायी गयी है। इस मीटिंग में आईबी प्रमुख, गृह सचिव, दिल्ली पुलिस आयुक्त, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी (वीसी के जरिए) और एनआईए डीजी शामिल होंगे। इस बैठक में कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक लाल किला कार धमाके का मुख्य आरोपी उमर मोहम्मद जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले का रहने वाला है। प्रारंभिक जांच में ये सामने आया है कि ब्लास्ट के वक्त वह कार में था। उसकी हर गतिविधियों और संपर्कों की जांच की जा रही है।

वहीं, अलग-अलग इलाकों से जुटाए गये CCTV फुटेज के आधार पर करीब 13 लोगों को शक के दायरे में लिया गया है। सभी से इंक्वॉयरी जारी है।
