HomeबिहारVIDEO : बिहार विधानसभा में एकबार फिर CM Nitish ने खोया आपा,...

VIDEO : बिहार विधानसभा में एकबार फिर CM Nitish ने खोया आपा, गु’स्से से लाल होते हुए कहा – ‘चुप…’.

PATNA : बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish) ने एकबार फिर अपना आ’पा खो दिया और बीजेपी विधायकों की तरफ इशारा किया और कहा कि क्या हो गया…ए…चुप हो जाओ। सीएम के इस व्यवहार के बाद बीजेपी विधायकों में काफी ना’राजगी है और वे मुख्यमंत्री से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं।

सीएम नीतीश ने खोया आ’पा

दरअसल, छपरा में ज’हरी’ली श’राब से 10 लोगों की मौ’त के बाद बीजेपी ने विधानसभा में इस मु’द्दे को उठाया और जमकर हं’गामा किया। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इन मौ’तों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish) को जिम्मेदार ठहराया और सदन के अंदर और बाहर नीतीश सरकार के खि’लाफ जमकर ना’रेबाजी की।

गु’स्से में लाल नीतीश

बीजेपी की इस ना’रेबाजी के बाद ही नीतीश कुमार (CM Nitish) ने आ’पा खो दिया और बीजेपी के सदस्यों को खूब सुनाया। सीएम नीतीश ने अपनी जगह पर खड़ा होकर कहा कि श’राबबं’दी के पक्ष में थे सब….अब क्या हो गया..सबको भ’गाओ यहां से…बिल्कुल ब’र्दाश्त नहीं किया जाएगा….सब को हटवाइए यहां से।

नीतीश ने बीजेपी को सुनायी ख’रीखो’टी

नीतीश कुमार (CM Nitish) ने अपनी जगह पर खड़े होकर कहा कि ‘श’राबबं’दी के पक्ष में था कि नहीं तुम लोग….आज क्या हो गया है….कितना गं’दा काम कर रहे हो….तुम्ही लोग ग’ड़ब’ड़ करवा रहे हो….अच्छा किया कि तुमलोग को छोड़ दिया….कितना गं’दा काम कर रहे हो…..सबको भ’गाओ यहां से…ग’लत बात है….श’राब के पक्ष में बोल रहे हो…अब तो बिल्कुल ब’र्दाश्त नहीं किया जाएगा….श’राबी हो गया तुम लोग…कितना गं’दा है। अब टॉ’लरेट नहीं किया जाएगा…..हटवाइए सबको।

नीतीश की माफी पर अ’ड़ी बीजेपी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish) के इस व्यवहार से ख’फा BJP विधायकों ने मांग की है कि नीतीश कुमार को माफी मांगनी चाहिए। हं’गामे के चलते सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित हो गई। हालांकि बाद में सदन की कार्यवाही शुरू हुई, जिसके बाद बीजेपी विधायक नीतीश की माफी की मांग पर अ’ड़े हैं। वेल में भी आकर बीजेपी विधायकों ने हं’गामा किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments