BIHAR : होटल में घुसी बेकाबू कार, 3 लोगों की द’र्दनाक मौ’त, 6 की हालत गंभीर

MUZAFFARPUR : इस वक्त एक बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है, जहां भी’षण हा’दसे में 3 लोगों की द’र्दनाक मौ’त हो गई है जबकि 6 लोग बुरी तरह से ज’ख्मी हैं। बताया जा रहा है कि एक बेकाबू कार होटल में घुस गई, जिसके बाद ये द’र्दनाक हा’दसा हुआ है। इस कार पर प्रशासन का बोर्ड लगा हुआ है।
3 की मौ’त, 6 बुरी तरह ज’ख्मी
ये भी’षण हा’दसा मुजफ्फरपुर के NH-28 पर मीनापुर के पानापुर ओपी के पास स्थित एक होटल में हुआ है, जहां एक बेकाबू कार सीधे होटल में जा घुसी और तीन लोगों की मौ’त हो गई। इस हा’दसे के बाद मौके पर अ’फरा-त’फरी का माहौल है, वहीं, घटना से आ’क्रोशित लोगों ने जमकर हं’गामा मचाया है और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
फिलहाल घायलों को आनन-फानन में पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। इस हादसे के बाद नाराज़ लोगों ने NH-28 को जाम कर दिया और जमकर हं’गामा मचाया। फिलहाल पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और हालात को काबू में करने की कोशिश कर रही है।