NIA Raid in Bihar : बिहार में NIA ने एकबार फिर बड़ी कार्रवाई की है और तीन जिलों के सात ठिकानों पर 12 घंटे तक रेड मारी है। इस छापेमारी के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एनआईए ने ये बड़ी कार्रवाई हथियार तस्करी के मामले में की है।
NIA Raid in Bihar : तीन राज्यों में छापा
इस छापेमारी के संबंध में NIA भी जानकारी साझा की है और बताया है कि गुरुवार को हथियार तस्करी के मामले में तीन राज्यों की 22 जगहों पर एकसाथ छापेमारी की गई है। एनआईए ने ये कार्रवाई बिहार, हरियाणा और यूपी में की है, जहां से 4 आरोपियों को धर-दबोचा गया है।
ये भी पढ़ें : बिहार में बीजेपी नेता को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में खौफ

बिहार के तीन जिलों में रेड
बिहार में NIA की टीम ने पटना, नालंदा और शेखपुरा में रेड मारी है। इस दौरान पटना से शशि प्रकाश को दबोचा है। वहीं, नालंदा के बिहार थाना क्षेत्र के बारादरी मोहल्ले में मो. परवेज के घर और भागन बीघा ओपी के राजेंद्र यादव के घर छापेमारी की है। इस दौरान इनसे पूछताछ भी की गई है।
NIA Arrests 4 Accused after Searches in 22 Locations in 3 States in Illegal Arms & Ammunition Trafficking Case pic.twitter.com/DvpRGostXh
— NIA India (@NIA_India) December 5, 2025
गौरतलब है कि 23 जुलाई 2025 को नालंदा में हथियार तस्करी का खुलासा हुआ है। नालंदा पुलिस और STF ने सोहराय थाना क्षेत्र के आशा नगर में अभिजीत कुमार उर्फ रॉबिन राय के किराये के मकान से 717 जिंदा कारतूस बरामद किया था। वहीं, भागन बीघा में इसके घर से 117 गोलियां मिली थी।

शेखपुरा से एक गिरफ्तार
वहीं, शेखपुरा में एनआईए ने सिरारी थाना क्षेत्र के भदौस और जयमंगला गांव में हथियार तस्कर के मामले में छापेमारी की है। गुड्डू सिंह उर्फ रवि रंजन को गिरफ्तार कर लिया गया है। टीम ने उसके घर से एक कार भी जब्त किया है।
एनआईए ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि इस छापेमारी के दौरान एक करोड़ रुपये और भारी मात्रा में हथियार गोला बारूद बरामद किया गया है। कई डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद होने की भी बात सामने आ रही है।
