Mukesh Sahni : चुनाव से पहले मुकेश सहनी के साथ फिर हो गया ‘खेला’, वीआईपी सुप्रीमो को लगा बड़ा झटका

Mukesh Sahni : विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) के साथ एकबार फिर ‘खेला’ हो गया। जी हां, विधानसभा चुनाव से पहले ही मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) को बड़ा झटका लगा है और उनकी पार्टी के कद्दावर नेता ने वीआईपी का साथ छोड़कर सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थाम लिया है।
Mukesh Sahni के साथ हो गया खेला
दरअसल, शनिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में एक मिलन समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के नेता लालू दांगी ने कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित होकर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
ये भी पढ़ें : ‘गौर से देख लें वोटर लिस्ट’, चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव के दावे की निकाल दी हवा

कांग्रेस को मिलेगी मजबूती : राजेश राम
कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने लालू दांगी को पार्टी की सदस्यता दिलाई और स्वागत करते हुए कहा कि उनके शामिल होने से गया जिले में कांग्रेस को नई मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सामाजिक न्याय और बिहार के विकास के लिए चल रही मुहिम अब और व्यापक होगी।

राजेश राम ने कहा कि “कांग्रेस पार्टी समावेशी विकास, सामाजिक न्याय और जनसेवा की भावना के साथ आगे बढ़ती है। ऐसे नेता जो इन मूल्यों पर विश्वास रखते हैं, उनका पार्टी में स्वागत है।” इस सदस्यता कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय चौधरी ने किया। इस अवसर पर कांग्रेस के कई अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे, जिनमें जितेन्द्र गुप्ता, मोतीलाल शर्मा, शशिभूषण पंडित, कुणाल कुमार और उदय चंद्रवंशी शामिल थे।