Patna hit and run : राजधानी पटना में बेलगाम रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां एक बेकाबू कार ने 6 लोगों को बुरी तरह रौंद दिया है। इस घटना में एक वृद्ध की मौत हो गई है, वहीं 5 राहगीर बुरी तरह से जख्मी हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Patna hit and run : बेकाबू कार ने 6 को रौंदा
ये हादसा दानापुर थाना क्षेत्र के गोला पर झखड़ी महादेव रोड पर हुई, जहां बेकाबू कार ने रॉन्ग साइड से घुसकर 4 लोगों को रौंदा और फिर थोड़ी दूर जाकर रुकी। इसके बाद गाड़ी में फंसे शख्स को फिर से रौंदते हुए तेज स्पीड में भागने लगा।

बुजुर्ग चांसी राय की मौत
इसके बाद वहां मौजूद लोगों की भीड़ ने कार को घेर लिया लेकिन कार चालक ने उन्हें भी रौंद दिया। इस दौरान कार चालक ने एक कुत्ते को भी रौंद डाला और मौके से फरार हो गया। इस घटना में बुरी तरह जख्मी हुए चांसी राय (60) को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस घटना की जानकारी मिलते ही दानापुर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है।

