Homeक्राइमबिहार में दि'नदहा'ड़े 10 लाख रुपये की लू'ट, मची स'नसनी, इस इलाके...

बिहार में दि’नदहा’ड़े 10 लाख रुपये की लू’ट, मची स’नसनी, इस इलाके की है घ’टना

PATNA : बिहार में बेखौ’फ अ’पराधियों का तां’डव बदस्तूर जारी है। बे’लगाम ब’दमाशों ने एकबार फिर पुलिस को खुली चु’नौती देते हुए दि’नदहा’ड़े एक महिला से 10 लाख रुपये लू’ट लिए हैं। लू’ट की इस बड़ी वा’रदात के बाद इलाके में स’नसनी फैल गई है।

दि’नदहा’ड़े 10 लाख की लू’ट

बाइक सवार बेखौ’फ लु’टेरों ने लू’ट की इस बड़ी वा’रदात को राजधानी पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के दीघा-आशियाना रोड पर अंजाम दिया है। पीड़िता की माने तो ब’दमाशों ने इतनी जोर से बैग खींचा कि उसका हैंडल उसके हाथ में ही रह गया। लू’ट के बाद एनआरआई इंजीनियर की पत्नी सजिया तब्स्सुम और उसके पिता ने राजीव नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है।

बैंक से ही रेकी कर रहे थे लु’टेरे

फिलहाल रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस पूरे मामले की त’हकीकात में जुट गई है। इस पूरे मामले में थानाध्यक्ष का कहना है कि ब’दमाशों से जुड़े अहम सुराग हाथ लगे हैं। उनकी पहचान कर जल्द ही गि’रफ्तारी की जाएगी। गौरतलब है कि पीड़िता सजिया तबस्सुम शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी रोड नंबर-1 में रहती हैं। इनका खाता आशियाना फेज-1 स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है। सजिया बैंक से 10 लाख रुपए निकाल कर अपने पिता निजामुद्दीन के साथ घर लौटने के लिए बैंक से 200 मीटर आगे बढ़ी ही थी कि बाइक सवार दो ब’दमाशों ने रुपए से भरा बैग छी’न लिया।

त’फ्तीश में जुटी पुलिस

महिला की माने तो ब’दमाश काले रंग की बजाज पल्सर 220 सीसी पर सवार थे। माना जा रहा है कि ब’दमाश बैंक से ही महिला की रे’की कर रहे थे। पुलिस का कहना है कि महिला ने रिश्तेदार की शादी के लिए उक्त रकम की बैंक से निकासी की थी। फिलहाल पुलिस पूरे मा’मले की त’फ्तीश में जुट गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments