HomeबिहारPM In Samastipur : 'बिहार के नौजवान समझते हैं गुणा-गणित', तेजस्वी के...

PM In Samastipur : ‘बिहार के नौजवान समझते हैं गुणा-गणित’, तेजस्वी के सरकारी नौकरी वाले वादे पर PM का तंज, कहा : हर बिहारी का सपना मोदी का संकल्प

PM In Samastipur : देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में इलेक्शन कैंपेन का आगाज कर दिया है। इसकी शुरुआत पीएम मोदी ने समस्तीपुर से की है। शुक्रवार को उन्होंने बिहार में पहली रैली को संबोधित किया और विरोधियों पर तीखा प्रहार करते हुए एनडीए सरकार के कामकाज का बखान किया।

PM In Samastipur : खूब गरजे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “कर्पूरी ठाकुर के दिखाए सामाजिक न्याय के रास्ते को NDA ने सुशासन का आधार बनाया है। डॉक्टर्स की पढ़ाई के लिए अखिल भारतीय कोटे में पहले पिछड़ों को, गरीबों को आरक्षण नहीं था। ये संविधान लेकर जो गुमराह करते हैं, तब ये हक नहीं मिलता था। NDA सरकार ने ही ये प्रावधान किया।”

PM In Samastipur
PM In Samastipur

“हर बिहारी का सपना मोदी का संकल्प”

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि हर बिहारी का सपना ये मोदी का संकल्प है। आप जैसा समृद्ध बिहार चाहते हैं, वैसा ही एनडीए बिहार बनाने के लिए ईमानदारी से जुटी है। नौजवानों का सुनहरा भविष्य प्राथमिकता है लेकिन आरजेडी और कांग्रेस से ऐसी उम्मीदें नहीं कर सकते हैं इसलिए वे आज बिहार के नौजवानों के सामने झूठ का रिकॉर्ड बना रहे हैं। ये विश्वास के लायक नहीं है।

ये भी पढ़ें : “बना मुख्यमंत्री तो बिहारवासियों को बनाऊंगा CM”, चुनाव प्रचार के आगाज से पहले तेजस्वी की हुंकार, जानिए CM का मतलब

RJD-कांग्रेस पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री ने आरजेडी – कांग्रेस पर सीधा प्रहार करते हुए कहा कि आरजेडी-कांग्रेस वालों ये आर्यभट्ट की धरती है, बिहार के नौजवान सारे गुणा-गणित समझते हैं। विकास के लिए जरूरी है कानून-व्यवस्था लेकिन जहां आरजेडी जैसा दल हो, वहां लॉ एंड ऑर्डर हो नहीं सकता है। इनके राज में अपहरण जैसे उद्योग फले-फूले हैं। बिहार की माताएं-बहनें जंगलराज की सबसे बड़ी भुक्तभोगी रही हैं।

PM In Samastipur
PM In Samastipur

“बिहार में तोड़ दी नक्सलवाद की कमर”

उन्होंने कहा कि आरजेडी के जंगलराज में नक्सलवाद खूब फला-फूला। एक समय था, जब बिहार के डेढ़ दर्जन से अधिक जिले माओवाद से प्रभावित थे। लोगों का दिन के उजाले में भी बाहर निकलना मुश्किल था। साल 2014 में आपने दिल्ली में एनडीए को अवसर दिया। मैंने संकल्प लिया कि बिहार और देश के नौजवानों को नक्सलवाद से मुक्त कराकर ही रहूंगा। गरीब माताओं और बेटियों को नक्सलियों के चंगुल से बचाना था। मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि बिहार में हमने नक्सलवाद की कमर तोड़ दी है। बहुत जल्द पूरा देश नक्सलवाद से मुक्त होगा, ये मोदी की गारंटी है।

पीएम मोदी ने कहा कि मैं आज आपको कांग्रेस और आरजेडी की बदनीयत से सावधान कर रहा हूं। ये पुराने दिन वापस लाना चाहते हैं। अभी से आरजेडी और कांग्रेस के लोग छर्रा-कट्टा, दुनाली और घर से उठा लेने की धमकी देने लगे हैं। इनका प्रचार इनकी धुन पर ही चल रहा है इसलिए बिहार के लोगों को सतर्क रहना है। इस चुनाव में भी जंगलराज वालों का डिब्बा गुल करना जरूरी है।

केन्द्र सरकार ने आपको मुफ्त गैस कनेक्शन दिया, लाखों शौचालय बनाए। 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा दी। पीएम आवास के लाखों घर दिए। लखपति दीदी ने भी महिलाओं को ताकत दी है। बिहार अब सुशासन की नई यात्रा पर निकला है। बिहार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की भी खूब प्रशंसा हो रही है। महिलाओं को 10 हजार रुपये की मदद भी भेजी गई है। त्योहारों के दौरान महिलाओं ने कई काम भी शुरू कर दिए हैं।

PM In Samastipur
PM In Samastipur

उन्होंने कहा कि बिहार की बहनें कह रही हैं कि उन्हें यहीं नहीं रूकना है। अपने छोटे से उद्यम को सफल बनाने में जुटी है। विश्वास दिलाता हूं कि 14 नवंबर के बाद अगर फिर से एनडीए की सरकार बनी तो महिलाओं को अधिक रोजगार देने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

पीएम मोदी ने मैथिली में भी लोगों को संबोधित किया और कहा कि आपके पाहुन, जमाई खुद भगवान राम हैं। जब अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बना तो बिहारवासी भी काफी गदगद हुए। पुनौराधाम में माता जानकी के भव्य मंदिर का भी निर्माण हो रहा है। बहुत जल्द अब भक्तों के लिए निर्मित हो जाएगा। हमारी सरकार मिथिला कला को भी आगे बढ़ाने में जुटी है।

उन्होंने कहा कि देश के संविधान का मैथिली में भी अनुवाद कराया है। हम बिहार के धरोहर को रोजगार से भी जोड़ रहे हैं। रामायण सर्किट और बुद्ध सर्किट को विकसित किया जा रहा है। अब बिहार रुकेगा नहीं। बीजेपी और एनडीए कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि ऐसे ही परिश्रम करते रहिए, जहां लठबंधन वाले एक-दूसरे को निपटाने में जुटे हैं, वहां हमें एकजुट होकर प्रयास करते रहना है।

साथियों, भाजपा-जेडीयू-एलजेपी-हम-रालोपा जिसके भी कैंडिडेट मैदान में हैं, उनके लिए हम सभी को ताकत लगानी है और उन्हें जीत दिलानी है। उन्होंने एनडीए प्रत्याशियों को विजयी बनाने की लोगों से अपील की और कहा कि आप याद रखें कि पहले मतदान फिर जलपान। इस बार वोटिंग का रिकॉर्ड बनाना है और विजय का भी रिकॉर्ड बनाना है। आप सभी को छठ महापर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments