Suhagrat me khula raj : सुहागरात के वक्त दुल्हन को दूल्हे के एक ऐसे राज का पता चला और फिर….। जी हां, ये चौंकाने वाला मामला कानपुर का है, जहां एक नई नवेली दुल्हन ने पति पर गंभीर आरोप लगाया है और साथ ही ससुरालवालों पर उसे घर से बाहर निकालने का इल्जाम लगाया है।
Suhagrat me khula raj : सुहागरात में खुला पति का ऐसा राज…
पीड़िता कानपुर की चकेरी की रहने वाली है। युवती के मुताबिक उसकी शादी 1 मई 2025 को सीसामऊ इलाके के रहने वाले एक शख्स से हुई। विवाह के अगले ही दिन यानी सुहागरात के वक्त उसे पता चला कि उसका पति नपुंसक है। इसके बाद उसने इसकी शिकायत अपने सास-ससुर से की, जिसके बाद उससे 2 लाख रुपये दहेज की डिमांड शुरू हो गई। इस बात का विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई।
ये भी पढ़ें : Jija Sali secret affair : जीजा-साली का घिनौना कांड, जिसे जानकर हर कोई है हैरान

दुल्हन को लेकर दूल्हा पहुंचा घर और फिर…
पीड़िता की माने तो शादी के कुछ दिनों बाद ही उसकी मां मिलने के लिए गयी तो उनसे भी दहेज की डिमांड की जाने लगी। इसके बाद ससुरालवालों ने उसे मायके भेज दिया। फिर 23 जून 2025 को पीड़िता का पति ससुराल पहुंचा और फिर इलाज कराने की बात कह दुल्हन को लेकर घर आया लेकिन इलाज कराने के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ।

मामला दर्ज, तफ्तीश जारी
पीड़िता दुल्हन की माने तो इस दौरान ससुरालवालों की दहेज की डिमांड कम नहीं हुई और फिर उसे जुलाई में घर से बाहर निकाल दिया गया। इसके बाद पीड़िता ने पुलिसिया कार्रवाई नहीं होने पर कमिश्नर से पूरे मामले की शिकायत की है, जिसके बाद मामला दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है।

