Heavy Rain alert : अगले 2 से 3 घंटे में इन जिलों में होगी भारी बारिश, मेघ-गर्जन के साथ वज्रपात का भी अलर्ट

Heavy Rain alert : बिहार के कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 से 3 घंटे में प्रदेश के 8 जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain alert) हो सकती है लिहाजा लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।
Heavy Rain alert in Bihar
मौसम विभाग के मुताबिक सीवान, वैशाली, पटना, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, मुजफ्फरपुर और सारण में अगले 2 से 3 घंटे में बारिश (Heavy Rain alert) हो सकती है। इस दौरान मेघ-गर्जन के साथ-साथ वज्रपात की भी पूरी संभावना है लिहाजा लोग पक्के घरों में शरण लें।
ये भी पढ़ें : आरा में अक्षरा सिंह की दिखी गजब दीवानगी, एक झलक पाने को बेताब हुए फैंस, चुनाव लड़ने को लेकर कही बड़ी बात

क्या कहता है IMD?
IMD के मुताबिक अगले 2-3 घंटों में इन जिलों में बारिश के साथ बिजली कड़कने और तेज गर्जन (Heavy Rain alert) की स्थिति बनेगी। लोगों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर शरण लें।
इस संबंध में विभाग ने गाइडलाइन भी जारी कर दिया है, जिसके मुताबिक तेज हवाओं और आंधी के दौरान पेड़ या पुराने मकानों के पास खड़े न हों। किसान अपने खेतों में काम रोक दें और सुरक्षित स्थान पर चले जाएं। बारिश और बिजली से बचाव के लिए लोगों को अपने घरों में ही रहने की सलाह दी गई है। सड़क पर चलते समय सतर्कता बरतें और बिजली के खंभों या तारों से दूर रहें।

लोगों को सतर्क रहने की अपील
मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह चेतावनी अचानक बदलते मौसम की स्थिति को देखते हुए जारी की गई है इसलिए लोग सतर्क रहें और मौसम विभाग की वेबसाइट व सोशल मीडिया पर समय-समय पर अपडेट लेते रहें।