Big Blow to RJD : आरजेडी को लगा बड़ा झटका, पूर्व विधायक ने दिया इस्तीफा, ज्वाइन करेंगे ये पार्टी!

Big Blow to RJD : लालू प्रसाद की पार्टी को बड़ा झटका लगा है। जी हां, बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आते ही सीमांचल में राष्ट्रीय जनता दल को तगड़ा झटका लगा है और पूर्व विधायक कमरुल होदा ने पार्टी को बाय-बाय बोल दिया है।
Big Blow to RJD, कमरुल होदा ने छोड़ी पार्टी
पूर्व विधायक कमरुल होदा ने पार्टी से इस्तीफा देते हुए एक पत्र लिखा है और अपने फैसले की जानकारी साझा की है। विदित है कि कमरुल होदा किशनगंज विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। फिलहाल ये कयास लगाया जा रहा है कि वे प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज या ओवैसी की पार्टी AIMIM ज्वाइन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें : मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब इस सीट से ठोकेंगे ताल, खत्म हुआ सस्पेंस

गौरतलब है कि कमरुल होदा 2019 में हुए किशनगंज विधानसभा उपचुनाव में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन से विधायक निर्वाचित हुए थे। इसके बाद उन्होंने 2020 के विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल का दामन थाम लिया था।
