बिहार

Vande Bharat Exp : सीमांचल को मिली वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, सितंबर में मिलेगा एक और बड़ा तोहफा

Vande Bharat Exp : सीमांचल के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से पटना तक वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Exp) की शुरुआत होने जा रही है। रेल मंत्रालय ने इसकी आधिकारिक मंजूरी दे दी है। यह जानकारी बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने गुरुवार को पूर्णिया स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी।

मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Exp) की यह सौगात उनके लगातार प्रयासों और केंद्र व राज्य की डबल इंजन सरकार का कमाल है। उन्होंने बताया कि वह कई बार केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर पूर्णिया से पटना वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की मांग कर चुकी थीं। अंततः रेल मंत्री ने 6 अगस्त 2025 को पत्र लिखकर इसकी सहमति दी और बाद में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के प्रयास से औपचारिक घोषणा भी हो गई।

ये भी पढ़ें : आरजेडी को लगा बड़ा झटका, पूर्व विधायक ने दिया इस्तीफा, ज्वाइन करेंगे ये पार्टी!

lesi singh

मंत्री लेसी सिंह ने यह भी कहा कि बिहार के यात्रियों के लिए रेलवे ने एक और बड़ा कदम उठाया है। दीपावली और छठ महापर्व को ध्यान में रखते हुए 12,000 विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। वहीं, सहरसा से अमृतसर तक अमृत भारत ट्रेन भी शुरू की जाएगी, जिससे लंबी दूरी की यात्राएं सुविधाजनक होंगी। हाल ही में डीआरएम समस्तीपुर ने पूर्णिया कोर्ट, बनमनखी और सहरसा स्टेशनों का निरीक्षण भी किया है।

मंत्री लेसी सिंह ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर में पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि इसी अवसर पर पूर्णिया-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Exp) का उद्घाटन भी किया जा सकता है।

Vande Bharat Exp

विकास कार्यों का श्रेय लेने की होड़ पर मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि असली श्रेय केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार को जाता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताते हुए कहा कि सीमांचल अब तेज रफ्तार विकास की राह पर बढ़ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button