बिहार
Train Me Aag : पूर्णिया एक्सप्रेस में लगी आग, मची अफरा-तफरी

Train Me Aag : बिहार के पूर्णिया जा रही ट्रेन में आग लगने की खबर सामने आ रही है। गुरुवार की सुबह आनंद विहार से पूर्णिया जा रही ट्रेन नंबर 05580 पूर्णिया एक्सप्रेस में आग लगी है। जानकारी के मुताबिक सामान रखने वाली बोगी यानी लगेज बोगी में अचानक से धुआं उठते देख अफरा-तफरी मच गयी।
पूर्णिया जाने वाली Train Me Aag
ये हादसा साहिबाबाद स्टेशन पर हुई है। उस वक्त पूर्णिया एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर ही खड़ी थी। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। आग लगने की वजह से कोच में रखा कई सामान जलकर राख हो गया है।

अगलगी की खबर सुनते ही रेलवे के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और काबू पा लिया गया। आग पर काबू पाने के बाद ट्रेन को गंतव्य स्थान के लिए रवाना कर दिया गया है। बड़ी बात ये है कि इस हादसे में जनहानि का नुकसान नहीं हुआ है।
