
NEW DELHI : देश की राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का 30वां स्थापना दिवस मनाया गया. बुधवार को डॉक्टर भीमराव इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में देशभर से मानवाधिकार कार्यकर्त्ता आए हुए थे. झारखण्ड मानवाधिकार संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार किनु ने भी इसमे शिरकत की और अपनी बात और अनुभव साझा किया.
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ थे. उन्होंने मानवाधिकार पर अपनी बात रखी और कहा कि समाज के कमजोर वर्ग की आवाज मानवाधिकार बना हुआ है. उन्होंने मीडिया से मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के प्रयास और योगदान को जोर -शोर से प्रचार- प्रसार करने की गुजारिश की.

सुबह 11बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत ) अरुण कुमार मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि आरक्षण का फायदा निचले तबके के लोगों को नहीं मिला है. इसके साथ ही उन्होंने तत्काल जेल सुधारने पर भी जोर दिया.

इधर, झारखण्ड मानवाधिकार संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा झारखण्ड में लंबे समय से मानवाधिकार को लेकर काम कर रहे और कमजोर लोगों की हक़ की लड़ाई लड़ रहे है. उन्होंने कई वंचितों को इंसाफ दिलाया. दिनेश किनु ने देश के कोने-कोने से आए कार्यकर्ताओ से मुलाक़ात की और मानवधिकार को देश-समाज की जरुरत बताया. उनके साथ झारखण्ड मानवाधिकार संघ के सदस्य और मानवाधिकार कार्यकर्त्ता लालमोहन गोप, नरेश कुमार साव, भुवन लोहार और संजय कुमार महतो ने भी इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में भाग लिया.