Rain alert : अगले 2 से 3 घंटे में इन इलाकों में होगी भारी बारिश, आंधी-तूफान के साथ वज्रपात की भी आशंका

Rain alert : मौसम विभाग ने एकबार फिर अलर्ट (Rain alert) जारी कर दिया है। मौसम विभाग की माने तो अगले 2 से 3 घंटों में कई इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश होगी लिहाजा मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट किया है।
इन इलाकों में होगी बारिश
मौसम विभाग (Rain alert) के मुताबिक अगले 2 से 3 घंटों में बिहार के जमुई, नवादा, लखीसराय, मुंगेर और रोहतास जिले के कई भागों में जोरदार बारिश होगी। इसके साथ ही मौसम विभाग ने कहा है कि इन इलाकों में मेघ-गर्जन, वज्रपात के साथ-साथ तेज हवा (हवा की गति 30-40 किमी प्रतिघंटे) चल सकती है।
ये भी पढ़ें : Earthquake : भूकंप के तेज झटके फिर किए गये महसूस, 12 की मौत, मची अफरा-तफरी

मौसम विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि वे सतर्क और सावधान रहें। सुरक्षित स्थान में शरण लें। पेड़ों के नीचे न छिपे। बिजली के खंभों से दूर रहें। किसान अपने खेतों में न जाएं और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।


जानिए अगले 3 दिनों का हाल
मौसम विभाग (Rain alert) की माने तो अगले 3 दिनों में बिहार के कई जिलों में वज्रपात(Rain alert) के साथ-साथ बारिश होने के पूरे आसार है। कई जिलों में ओला भी गिरने की संभावना जतायी जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पूर्वी और दक्षिणी इलाकों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी आने की संभावना है। साथ ही बारिश (Rain Alert) भी हो सकती है। मौसम विभाग ने 23 तक सूबे के कुछ स्थानों पर आंधी-पानी और वज्रपात की आशंका जतायी है।