बिहार
BIHAR : भी’षण सड़क हा’दसे में 3 युवकों की द’र्दनाक मौ’त, इलाके में मची ची’ख-पुकार

बेतिया : इस वक्त एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि बेतिया में बेलगाम रफ्तार का क’हर देखने को मिला है, जहां भी’षण सड़क हा’दसे में 3 युवकों की द’र्दनाक मौ’त हो गई है। इस घ’टना के बाद इलाके में ची’ख-पुकार मच गई है।
रफ्तार का क’हर
ये हा’दसा बेतिया के लोहरिया पेट्रोल पंप के पास देर रात हुआ है। बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार तीन युवकों को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौं’द दिया। इस हा’दसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने तीनों युवकों को GMCH पहुंचाया लेकिन डॉक्टर्स ने तीनों को मृ’त घोषित कर दिया।
तीनों युवक उपाध्याय टोला गांव के थे और किसी शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी ट्रैक्टर की च’पेट में आ गये। पुलिस ने ट्रैक्टर को ज’ब्त कर लिया, वहीं ट्रैक्टर चालक मौके से फरा’र है।