राष्ट्रीय

Donald Trump : डोनाल्ड ट्रंप को लगा एक और बड़ा झटका, टैरिफ पर रोक के बाद कोर्ट ने सुनाया एक और बड़ा फैसला

Donald Trump : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इनदिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति को एक और बड़ा झटका लगा है। टैरिफ को गैरकानूनी बताने के बाद अमेरिकी कोर्ट ने डोनाल्ड ट्रंप के फास्ट ट्रैक डिपोर्टेशन (deportation) की आलोचना की है। न्यायालय का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप का यह निर्णय अप्रवासियों के अधिकारों (immigrants rights) का हनन है।

वॉशिंगटन डीसी की जिला जज की माने तो जनवरी में ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन ने अप्रवासियों को बाहर निकालना शुरू किया था। उन्हें गिरफ्तार किया जाता है। उन्हें पहले भी चिह्नित कर बाहर निकाला जाता था लेकिन जनवरी के बाद ये प्रोसेस (Donald Trump immigration court decision) काफी तेज हो गया।

ये भी पढ़ें : Rohini Acharya : ‘शादी हुई नहीं और सुहागरात किसके साथ….’, लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य का बेतुका बयान

Donald Trump
Donald Trump

जस्टिस कॉब के मुताबिक पांचवें संशोधन के तहत अप्रवासियों को भी अधिकार मिले हैं। मगर ट्रंप प्रशासन के इस फैसले से उनकी स्वतंत्रता को गहरा अघात लगा है। हर चीज से परे सिर्फ अप्रवासियों को किसी भी तरह देश से बाहर करने पर फोकस करना सही नहीं है।

Donald Trump
Donald Trump

फिलहाल अमेरिकी न्यायालय के इस निर्णय के बाद डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने रोक लगाने की अपील की है। ट्रंप प्रशासन का कहना है कि वे इस मामले पर सर्वोच्च अदालत जाएंगे। वहीं, जिला जज ने अपने फैसले पर रोक लगाने से साफ इनकार कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button