BIHAR : कल जारी होगा इंटर का रिजल्ट, यहां देख सकेंगे परीक्षा का परिणाम, ख़त्म हुआ इंतजार

PATNA : बिहार में इंटर की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं के लिए गुड न्यूज़ है। बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट कल यानी बुधवार को जारी होगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से मिली जानकारी के मुताबिक 16 मार्च को 3 बजे इंटर का रिजल्ट जारी किया जाएगा।
यहां देख सकेंगे परिणाम
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष के मुताबिक प्रदेश के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी परीक्षा परिणाम जारी करेंगे। इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव भी मौजूद रहेंगे। बिहार सरकार की आधिकारिक साइट biharboardonline.bihar.gov.in पर इंटर के परिणाम देखे जा सकेंगे।
बताया जा रहा है कि बुधवार यानी कल ही विज्ञान, कला और कॉमर्स विषयों के रिजल्ट एक साथ घोषित किए जाएंगे। विदित है कि इसबार कुल 13 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं इंटर की परीक्षा में सम्मलित हुए थे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 फरवरी से 14 फरवरी तक आयोजित की गई थी।