Nitish Cabinet : बिहार के इन शहरों में खुलेंगे फाइव स्टार होटल, नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, 16 एजेंडों पर लगी मुहर

Nitish Cabinet : नीतीश कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को 16 एजेंडों पर मुहर लगी है। इस मीटिंग में बिहार सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं। नीतीश कैबिनेट (Nitish Cabinet) की मीटिंग में बिहार के बड़े शहरों में फाइव स्टार होटल खोलने के साथ-साथ कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है।
Nitish Cabinet का बड़ा फैसला
नीतीश कैबिनेट की बैठक में शिक्षा, सड़क निर्माण, स्वास्थ्य और पर्यटन से जुड़े अहम प्रस्तावों पर भी सहमति बनी है लेकिन सबसे अधिक चर्चा बिहार के बड़े शहरों में पांच सितारा होटल खोलने के फैसले की रही। सरकार का मानना है कि इससे पर्यटन और रोजगार दोनों को बढ़ावा मिलेगा। राजगीर में दो और वैशाली में एक पांच सितारा रिसॉर्ट बनाने को हरी झंडी दे दी गई है। इसके लिए निवेशकों को 10-10 एकड़ जमीन लीज पर उपलब्ध कराई जाएगी।
ये भी पढ़ें : करगहर में बदलाव की आहट, सीएम नीतीश के इस खासमखास की एंट्री से विरोधियों में खलबली
सरकार ने सरकारी नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया को भी सरल बनाया है। अब सभी तरह की सरकारी नौकरियों में आवेदन शुल्क सिर्फ 100 रुपये रहेगा। शिक्षा क्षेत्र को लेकर भी बड़ा फैसला हुआ है। राजकीय शिक्षक पुरस्कार की राशि बढ़ाकर 30 हजार रुपये कर दी गई है।

सड़क निर्माण को भी मंजूरी
वहीं, सड़क निर्माण के मोर्चे पर भी अहम मंजूरी दी गई है। नालंदा जिले में दो जगह फोरलेन सड़कों के निर्माण को कैबिनेट ने हरी झंडी दी है। सालेपुर से करौता तक 19 किलोमीटर से ज्यादा लंबी सड़क को फोरलेन में बदलने के लिए 539 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। वहीं, हिलसा में 7 किलोमीटर से ज्यादा लंबे फोरलेन और आरओबी के लिए करीब 364 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है।

इसके अलावा गन्ना उद्योग विभाग में नई भर्ती और पदोन्नति से जुड़े नियमों पर भी कैबिनेट (Nitish Cabinet) ने मुहर लगा दी है।