Tejashwi ki Bihar Yatra : एकबार फिर यात्रा पर निकलेंगे तेजस्वी, राहुल गांधी नहीं होंगे साथ, जानें कब और कहां से होगी शुरुआत

Tejashwi ki Bihar Yatra : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर महागठबंधन ने कमर कस ली है। वोटर अधिकार यात्रा के फर्स्ट फेज के बाद एकबार फिर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव यात्रा पर निकल रहे हैं। इस बार वे बिहार के 17 जिलों की यात्रा करेंगे और जनता का आशीर्वाद मांगेंगे।
Tejashwi ki Bihar Yatra
इस सिलसिले में शुक्रवार को तेजस्वी यादव ने ऐलान किया और कहा कि वे 16 सितंबर से बिहार के शेष जिलों में यात्रा करेंगे। इसकी शुरुआत जहानाबाद से होगी। ये यात्रा 4 दिनों तक चलेगी। खास बात ये है कि इस यात्रा में पिछली बार की तरह राहुल गांधी साथ नहीं होंगे।
ये भी पढ़ें : Bihar NDA Seat sharing : बिहार NDA में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय, चिराग पासवान को होगा बड़ा फायदा!, जानिए कब होगा एलान?

13 जिलों में जाएगी ये यात्रा
इस चरण में तेजस्वी यादव बाढ़, बख्तियारपुर, सहरसा का भी दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि जहां-जहां पिछली यात्रा नहीं पहुंच पाई थी, वहां इस बार जाकर लोगों से मुलाकात करेंगे। हम लोग शेष बचे 13 जिलों में 16 सितंबर से यात्रा निकालेंगे. यहां पर पिछली बार हम लोग नहीं पहुंच पाए थे। हमें लगा कि वहां पर भी हमें जाना चाहिए तो हम लोग यात्रा निकाल रहे हैं।

राहुल गांधी की गैरमौजूदगी पर बोले तेजस्वी
वहीं, राहुल गांधी की गैरमौजूदगी पर तेजस्वी यादव ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। महागठबंधन के दूसरे नेता मौजूद रहेंगे और साथ में जनता से मुखातिब होंगे।
