US Bans Indian Companies : डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा एक्शन, इन 6 भारतीय कंपनियों पर लगाया बैन, जानिए क्या पड़ेगा असर

US Bans Indian Companies : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान से जुड़े पेट्रोकेमिकल व्यापार में शामिल 24 अंतरराष्ट्रीय कंपनियों पर प्रतिबंध (US Bans Indian Companies) लगा दिया है। इनमें से 6 भारतीय कंपनियां भी शामिल हैं, जो अब अमेरिकी वित्तीय व्यवस्था से पूरी तरह काट दी गई हैं। इसके साथ ही चीन की 7, UAE की 6, हॉन्गकॉन्ग की 3, तुर्किये और रूस की 1-1 कंपनी शामिल हैं।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय का कहना है कि इन कंपनियों ने 2024 में ईरान से करोड़ों डॉलर के प्रतिबंधित रसायन और पेट्रोकेमिकल उत्पाद खरीदे। इनका व्यापार यूएई के रास्ते किया गया, जिससे अमेरिकी प्रतिबंधों को चकमा देने की कोशिश की गई।

प्रतिबंधित कंपनियां (US Bans Indian Companies) और उनके सौदे:
अलकेमिकल सॉल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड : $84 मिलियन के सौदे
ग्लोबल इंडस्ट्रियल केमिकल्स लिमिटेड : $51 मिलियन का आयात
ज्यूपिटर डाई केम प्राइवेट लिमिटेड : $49 मिलियन के टोल्यून खरीद
रमणिकलाल एस. गोसालिया एंड कंपनी : $22 मिलियन के लेन-देन
पर्सिस्टेंट पेट्रोकेम प्राइवेट लिमिटेड : $14 मिलियन की खरीद
कंचन पॉलिमर्स : $1.3 मिलियन का पॉलीएथिलीन सौदा
ये भी पढ़ें : Vaibhav Suryavanshi : ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बिहार के वैभव सूर्यवंशी का चयन

प्रतिबंधों का असर
अब इन कंपनियों की अमेरिकी संपत्तियां फ्रीज हो चुकी हैं। कोई भी अमेरिकी कंपनी या नागरिक इनसे व्यापार नहीं कर सकता। साथ ही यदि इनका 50% से अधिक हिस्सा किसी अन्य कंपनी में है तो वह भी प्रतिबंध के घेरे में आ जाएगी।