Homeमनोरंजनविदेशी सिंगर पर चढ़ा 'पुष्पा' फीवर, अनोखे अंदाज में गाया 'श्रीवल्ली' सांग,...

विदेशी सिंगर पर चढ़ा ‘पुष्पा’ फीवर, अनोखे अंदाज में गाया ‘श्रीवल्ली’ सांग, 20 लाख से अधिक लोगों ने किया पसंद

ENTERTAINMENT NEWS : दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की हालिया मूवी “पुष्पा : द राइज” लोगों के दिलों पर राज कर रही है। इस फिल्म के गाने सुपरहिट हो गये हैं। खासकर अल्लू अर्जुन और हीरोइन रश्मिका मंदाना पर फिल्माया गया गाना “श्रीवल्ली” लोगों की जुबान पर चढ़ गया है।

विदेशी गायिका ने जीता दिल

इस फिल्म का गाना श्रीवल्ली का भोजपुरी वर्जन आने के बाद अब इसका इंग्लिश वर्जन भी लोगों के सामने आ गया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। ये गाना एक विदेशी डच सिंगर एमा हीस्टर्स (Emma Heesters) ने बखूबी गाया है। ये गाना यू-ट्यूब पर धूम मचा रहा है और करोड़ों लोगों ने इसे पसंद किया है।

ये भी देखें : ‘श्रीवल्ली’ गाने का भोजपुरी वर्जन आया सामने, फैन ने “पुष्पा” के गाने को लगाया भोजपुरी तड़का

अलग अंदाज में गाया है गाना

आपको बता दें कि डच सिंगर एमा हीस्टर्स की भारत में फैन फॉलोइंग काफी अधिक है। वायरल हो रहे इस गाने को उन्होंने अलग अंदाज में गाया है। इस गाने में पहला पारा इंग्लिश में गाने के बाद एमा हीस्टर्स इसे तेलुगू वर्जन में मिक्स कर गाती है, जिसकी लोग काफी तारीफ कर रहे हैं।

डच सिंगर एमा हीस्टर्स ने इस गाने को अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किया है, जहां उन्हें 5 मिलियन से अधिक लोग फॉलो करते हैं। इस वीडियो को 2 मिलियन से अधिक लोग पसंद कर चुके हैं। इस वीडियो पर काफी पॉजिटिव रिस्पांस देखने को मिल रहा है और लोग काफी शेयर भी कर रहे हैं। आपको बता दें कि डच सिंगर एमा ने इससे पहले पंजाबी गाने “चंद दी कुड़ी” से काफी फेमस हो चुकी हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments